• होम
  • तस्वीरें
  • अगर घर बैठे कर रहे हैं ऑनलाइन बैंकिग तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

अगर घर बैठे कर रहे हैं ऑनलाइन बैंकिग तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) का इस्तेमाल करते समय आपको अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि इस समय देश में साइबर क्राइम (Cyber crime) बढ़ते ही जा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि ऑनलाइन बैंकिंग में किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए...
Updated on: April 12, 2020, 01.22 PM IST
1/5

ऑनलाइन बैंकिग से करें पेमेंट

लॉकडाउन के बाद सरकार ने भी पैसों की लेनदेन के लिए डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. ऑनलाइन बैंकिग के जरिए आप अपने घर का किराया, बीजली बिल, गैस का बिल और मोबाइल समेत अन्य तरह के बिल का पेमेंट घर बैठे ही कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी को भी पैसों का ट्रांजेक्शन भी आसानी से कर सकते हैं. 

2/5

SBI ने दिए टिप्स

ऑनलाइन बैंकिंग करते वक्त आपको सावधानी बरतना जरूरी है, क्योंकि ऐसे माहौल में साइबर फ्रॉड भी हो रहे हैं. इसी को देखते हुए SBI ने कुछ टिप्स दिए हैं. इन्हें फॉलो कर आप सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग कर सकते हैं. 

3/5

लिंक पर क्लिक करने से पहले कर लें चेक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को सलाह देते हुए कहा कि कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने से पहले यह चेक कर लें कि आप सही लिंक पर क्लिक कर रहे हैं या नहीं. इसको चेक करने के लिए आप सबसे पहले संबधित बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाएं और वहां से अपने कंफ्यूजन को दूर कर लें. इसके अलावा बैंक की वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए किसी भी ई-मेल में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.

4/5

किसी के साथ पर्सनल डिटेल शेयर न करें

इसके अलावा अगर कोई भी ग्राहक आपको मैसेज, ईमेल या कॉल करके आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन मांगता है तो उसको मना कर दें. इसके अलावा किसी के साथ भी ओटीपी और पासवर्ड शेयर न करें. इसके अलावा किसी भी तरह के गिफ्ट वाउचर्स या रिवॉर्ड प्वाइंट के लिए भी आपसे जानकारी मांगी जाती है तो इसे किसी के साथ भी शेयर न करें. 

5/5

इन बातों का भी रखें ध्यान

इसके अलावा अक्सर इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड बदलने की भी सलाह दी जाती है. इसके साथ ही कंप्यूटर को नियमित रूप से एंटीवायरस के साथ स्कैन करें. इसी तरह गूगल प्ले स्टोर से अगर आप बैंकिंग के लिए ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी सावधानी बरतनी होगी. किसी भी तरह के अनचाहे लिंक को क्लिक न करें और न ही जानकारी साझा करें.