• होम
  • तस्वीरें
  • Sovereign Gold Bond पर भी ले सकते हैं लोन, बस करना होगा ये काम और मिल जाएंगे 25 लाख रुपए

Sovereign Gold Bond पर भी ले सकते हैं लोन, बस करना होगा ये काम और मिल जाएंगे 25 लाख रुपए

हाल ही में केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज को लॉन्च किया था. सरकार की ओर से शुरू की गई दूसरी सीरीज में आप 26 अगस्त तक निवेश कर सकते हैं. इस सीरीज के तहत सोने की कीमत 5197 रुपए प्रति ग्राम तय की गई है. अगर 10 ग्राम सोने के लिए निवेश करेंगे तो निवेश की रकम 51970 रुपए हो जाएगी. बता दें कि यहां ऑनलाइन पेमेंट करने पर ग्राहकों को 50 रुपए प्रति ग्राम का डिस्काउंट भी मिलेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करके लोन का फायदा उठा सकते हैं. जी हां, सरकार की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर लोन लेने का फायदा उठाया जा सकता है. 
Updated on: August 24, 2022, 04.29 PM IST
1/5

कहां से ले सकते हैं लोन

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को सिक्योरिटी या कोलैटरल के तौर रखते हुए आसानी से लोन लिया जा सकता है. बैंक, फाइनेंशियल कंपनियों, नॉन फाइनेंशियल कंपनियों से लोन लिया जा सकता है. एसजीबी (SGB) का वैल्यू रेश्यो वही होगा जो फिजिकल गोल्ड पर मिलता है. SGB पर 20000 रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन मिलता है. लोन की अवधि 24 महीने होती है. 

2/5

कौन ले सकता है लोन

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) पर कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 21 साल से ज्यादा हो वो एसजीबी में निवेश कर चुके हैं, वो इस स्कीम के जरिए लोन ले सकते हैं. इसके लिए बैंक में एक फॉर्म भरना होगा और इसके अलावा लोन लेने से पहले ग्राहक के पास डीमैट अकाउंट जरूरी होना चाहिए. भारत का कोई भी नागरिक, ट्रस्ट, एचयूएफ, चैरिटी संस्थान और यूनिवर्सिटी, जिसने SGB में निवेश किया है वो लोन ले सकते हैं.   

3/5

किस बैंक पर मिल रहा है कितना ब्याज

एक्सिस बैंक गोल्ड लोन की दर 13.50 फीसद से शुरू होती है, जो 16.95 फीसदी तक जाती है. इस बैंक से आप 25001 रुपए से लेकर 25 लाख का लोन ले सकते हैं. एचडीएफसी गोल्ड की दर 11 फीसदी सालाना से लेकर 16 फीसदी सालाना तक है. यहां लोन की राशि 10000 रुपए से शुरू होती है. इसके अलावा केनरा बैंक गोल्ड लोन की दर 7.35 फीसदी से शुरू होती है, इसमें 5000 रुपए 35 लाख तक के लोन ले सकते हैं. वहीं मुथुट गोल्ड लोन की ब्याज दर 12 फीसदी से 26 फीसदी तक है. 

4/5

कहां से कर सकते हैं निवेश

वित्त मंत्रालय ने बताया कि यह बॉन्ड बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL), डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (NSE और BSE) के माध्यम से बेचे जाएंगे.

5/5

बॉन्ड में निवेश के लिए कैसे करें पेमेंट

ये बॉन्ड 8 साल के लिए वैलिड होगा और 5वें साल के बाद इसमें समय से पहले रिडेम्पशन किया जा सकता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए पेमेंट कैश, डिमांड ड्राफ्ट और फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है. सिर्फ 20000 रुपए का पेमेंट ही कैश में किया जा सकता है.