• होम
  • तस्वीरें
  • Life Insurance पॉलिसी का प्रीमियम चुकाने के लिए मिली और 30 दिन की मोहलत

Life Insurance पॉलिसी का प्रीमियम चुकाने के लिए मिली और 30 दिन की मोहलत

आपने लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) पॉलिसी ली है और मार्च-अप्रैल में तय तारीख तक अपना प्रीमियम (Insurance Premium) नहीं चुका पाए हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है. बीमा नियामक आईआरडीएआई (IRDAI) ने लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीधारकों को प्रीमियम पेमेंट के लिए 30 दिन का और समय दे दिया है. कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए फिलहाल देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) है. ऐसे में नियामक ने यह राहत दी है.
Updated on: April 06, 2020, 02.30 PM IST
1/5

हेल्थ और थर्ड पार्टी मोटर इंश्‍योरेंस में मिल चुकी है राहत

आईआरडीएआई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियों (Health Insurance) और थर्ड पार्टी मोटर इंश्‍योरेंस (Third Party Motor Insurance) के रिन्युअल प्रीमियम का भुगतान करने के लिए पहले ही अतिरिक्त समय दे चुका है. 

2/5

इंश्योरेंस कंपनियों ने जताई थी चिंता

बीमा कंपनियों ने इस बात को लेकर चिंता जताई थी कि तीन सप्ताह के लॉकडाउन में सामाजिक दूरी बनाने की सलाह के मद्देनजर पॉलिसीधारकों को प्रीमियम के भुगतान में दिक्कत आ रही है.

3/5

यूनिट से जुड़ी पॉलिसी

आईआरडीएआई ने कहा कि जहां यूनिट से जुड़ी पॉलिसी 31 मई, 2020 तक मेच्‍योर हो रही हैं और फंड वैल्‍यू का भुगतान एकमुश्त करने की जरूरत है, बीमा कंपनियां इससे जुड़े निपटारे के ऑप्शन की पेशकश कर सकती हैं. बीमा नियामक ने अपने सर्कुलर में कहा कि यह एकबार ऑप्शन दिया जा सकता है, बेशक किसी विशेष उत्पाद में इसको देने का विकल्प न हो.

4/5

रेगुलेटरी रिटर्न भरने के लिए भी अतिरिक्‍त समय

बीते हफ्ते रेगुलेटर ने कहा था कि 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच पड़ने वाले थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम को 21 अप्रैल, 2020 तक जमा किया जा सकता है. इस बीच इरडा ने बीमा कंपनियों को रेगुलेटरी रिटर्न भरने के लिए भी अतिरिक्‍त समय दिया है.

5/5

30 दिनों की मांगी गई थी मोहलत

जीवन बीमा कंपनियों और जीवन बीमा परिषद ने नियामक से प्रीमियम भुगतान के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की थी. नियामक ने निर्देश जारी कर पॉलिसीधारकों को प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया है. (फोटो - रॉयटर्स, पीटीआई, जी बिजनेस)