• होम
  • तस्वीरें
  • Income Tax: जानिए क्या होती है टैक्स फ्री इनकम, हर किसी को नहीं मिलती, पूरी करनी होती हैं कुछ शर्तें!

Income Tax: जानिए क्या होती है टैक्स फ्री इनकम, हर किसी को नहीं मिलती, पूरी करनी होती हैं कुछ शर्तें!

जरा सोचिए, अगर आपको ऐसी इनकम मिले, जिस पर कोई टैक्स ना लगे तो कैसा रहेगा? आइए जानते हैं कौन-कौन सी होती हैं टैक्स फ्री इनकम, किसे मिलती है और किन शर्तों के पूरा करना होता है.
Updated on: April 17, 2024, 06.49 PM IST
1/5

हाउस रेंट अलाउंस

लगभग हर कंपनी की तरफ से अपने कर्मचारियों को एचआरए यानी हाउस रेंट अलाउंस दिया जाता है. इसके तहत आप जो रेंट चुकाते हैं, उतनी राशि टैक्स फ्री हो जाती है. हालांकि, एचआरए का एक कैल्कुलेशन भी होता है, जिसके हिसाब से यह पता चलता है कि कितनी राशि पर टैक्स छूट मिलेगी.

2/5

फूड कूपन या एंटरटेनमेंट अलाउंस

यह आपकी सीटीसी का वह हिस्सा होता है, जो आपको रीइंबर्समेंट की तरह मिलता है. अलग-अलग ऑर्गेनाइजेशन में अलग-अलग पॉलिसी होती है. ऐसे में अगर आपकी कंपनी की पॉलिसी में यह प्रावधान होगा, तभी आपको इसका फायदा मिलेगा. इसे पाने के लिए आपको हर महीने कंपनी की तरफ से दी जाने वाली राशि के ओरिजनल फूड बिल कंपनी को देने होते हैं.

3/5

कन्वेंस अलाउंस

कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को ऑफिस आने-जाने का खर्चा भी मुहैया कराती हैं. हालांकि, यह रकम पहले से ही तय होती है कि आपको कितने पैसे कन्वेंस अलाउंस के तहत मिलेंगे. इन पैसों पर आपको टैक्स छूट मिलती है और ये आपको रीइम्बर्समेंट की तरह मिल जाते हैं.

4/5

यूनिफॉर्म और बुक अलाउंस

कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को यूनिफॉर्म, किताबें और अखबार तक के खर्चे रीइम्बर्स करती हैं. यानी इनके बिल देकर एक तय सीमा की राशि तक आपकी इनकम टैक्स फ्री हो सकती है. ध्यान रहे कि आपको ओरिजनल बिल देने होते हैं तो उन्हें संभाल कर रखें.

5/5

इंटरनेट अलाउंस

डिजिटल इंडिया के इस दौर में अधिकतर लोगों को ऑफिस के साथ-साथ वर्क फ्रॉम होम की भी सुविधा मिलती है. ऐसे में कंपनी का काम करने के लिए लोगों को इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. कई कंपनियां ऐसी हैं, जो कर्मचारियों की सीटीसी में एक हिस्सा इंटरनेट अलाउंस का भी रखती हैं. इन्हें भी रीइम्बर्स कराना होता है, जिसके लिए आपको इंटरनेट के ओरिजनल बिल की जरूरत होती है.