• होम
  • तस्वीरें
  • काम की खबर: इन 5 इंश्‍योरेंस कवर के बारे में भी जान लीजिए, बिना खर्च मुसीबत में मिलेगी बड़ी मदद

काम की खबर: इन 5 इंश्‍योरेंस कवर के बारे में भी जान लीजिए, बिना खर्च मुसीबत में मिलेगी बड़ी मदद

lesser known insurance policies: क्‍या आप ये जानते हैं कि कुछ इंश्‍योरेंस कवर ऐसे भी होते हैं, जिसकी जानकारी आमतौर पर सभी को नहीं होती है. यह इंश्‍योरेंस कवर या तो फ्री होता है या उसके लिए बहुत ही मामूली रकम देनी पड़ती है.
Updated on: May 10, 2021, 05.06 PM IST
1/5

EPFO EDLI: इम्‍प्‍लाई इंश्‍योरेंस कवर 

ऑर्गनाइज्‍ड सेक्‍टर में जब भी कोई कर्मचारी कर्मचारी भविष्‍य निधि (EPF) में इनरोल होता है, तो उसको लाइफ कवर यानी एक जीवन बीमा की भी सुविधा मिलती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सभी सब्सक्राइबर इंप्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976 (EDLI) के तहत कवर होते हैं. इसमें एम्‍प्‍लॉयर यानी कंपनी की तरफ से एक मामूली रकम इस स्‍कीम में बतौर प्रीमियम दी जाती है. इसके तहत 2.5 लाख से 7 लाख रुपये का सम एश्‍योर्ड लाइफ इंश्‍योरेंस कवर ईपीएफओ सब्‍सक्राइबर को मिलता है. यह जान लें कि मैक्सिमम 7 लाख रुपये का ही है. EDLI स्कीम का क्लेम मेंबर इंप्लॉई के नॉमिनी की ओर से इंप्लॉई की बीमारी, दुर्घटना या स्वाभाविक मृत्यु होने पर किया जा सकता है. इसमें एकमुश्त भुगतान होता है.  EDLI का फायदा अब उन कर्मचारियों के परिवार को भी मिलेगा, जिसने मृत्यु से ठीक पहले 12 महीनों के अंदर एक से अधिक कंपनियों में नौकरी की हो. 

2/5

डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर कवर  

लगभग हर बैंक के डेबिट कार्ड पर अकाउंट होल्‍डर को इंश्‍योरेंस कवर मिलता है. इसमें अलग-अलग तरह के कवर होते हैं, जिसमें पर्सनल एक्सिडेट कवर, पर्चेज प्रोटेक्‍शन कवर और पर्मानेंट डिसएबिली तक शामिल है. यह कवर 10 लाख रुपये तक का होता है. दूसरी ओर, कस्‍टमर के क्रेडिट टाइप के आधार पर क्रेडिट कार्ड लिमिट और सर्विस प्रोवाइडर के ऑफर को ध्यान में रखते हुए क्रेडिट कार्ड पर भी इंश्योरेंस कवर मिलता है. क्रेडिट कार्उ पर आमतौर पर चार तरह के कवरेज होते हैं, जिनमें एक्‍सीडेंट इंश्‍योरेंस, ट्रैवल इंश्‍योरेंस, क्रेडिट इंश्‍योरंस और पर्चेज इंश्‍योरेंस शामिल है. आमतौर पर भारत में क्रेडिट कार्ड कंपनियां 40 लाख रुपये तक का एक्‍सीडेंट इंश्‍योरेंस देती हैं. हालांकि, अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर कवरेज की लिमिट अलग-अलग है. इसमें यह जानना जरूरी है कि यह इंश्‍योरेंस कवर तभी मिलता है, जबकि क्रेडिट कार्ड  एक्टिव हो. 

3/5

SIP इंश्‍योरेंस कवर 

म्‍यूचुअल फंड में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए निवेश करने वाले अधिकांश निवेशकों यह नहीं मालूम होगा कि कई कंपनियों के फंड पर लाइफ इंश्‍योरेंस कवर भी मिलता है. आमतौर पर इस प्रोडक्‍ट को एसआईपी प्‍लस इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट (SIP plus Insurance products) कहते हैं.  हर कंपनी अपने फंड के साथ अलग-अलग नाम से यह इंश्‍योरेंस कवर देती है. जैसेकि आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्‍यूचुअल फंड का 'एसआईपी प्‍लस', आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ म्‍यूचुअल फंड का सेंचुरी एसआईपी, पीजीआईएम इंडिया म्‍यूचअल फंउ का स्‍मार्ट एसआईपी और निप्‍पान इंडिया का 'एसआईपी इंश्‍योर' प्‍लान है. बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि दरअसल ये बंडल्‍ड फ्री लाइफ इंश्‍योरेंस प्‍लान है, जोकि एक तरह का ग्रुप  इंश्‍योरेंस प्‍लान होता है. इसमें किसी तरह के हेल्‍थचेकअप की जरूरत नहीं पड़ती है. यह प्‍लान अमूमन 18 से 51 साल तक की उम्र के निवेशक एसआईपी प्‍लस इंश्‍योरेंस स्‍कीम के लिए पात्र होते हैं. हालांकि, इसमें कवरेज की उम्र अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग है. कुछ फंड पर यह कवरेज 60 साल की उम्र तक है. इसमें अधिकतम 50 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्‍योरेंस कवर होता है. 

4/5

मोबाइल रिचार्ज पर इंश्‍योरेंस कवर 

प्राइवेट सेक्‍टर की टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने मोबाइल पैकेज पर हर किसी को फ्री लाइफ इंश्‍योरेंस दे रही है. दरअसल, एयरटेल अपने दो प्रीपेड रिचार्ज के साथ फ्री टर्म लाइफ इंश्योरेंस ऑफर कर रही है. इसमें 279 रुपये वाले प्‍लान पर 4 लाख रुपये का इंश्‍योरेंस कवर मिल रहा है. इसके लिए एयरटेल ने एचडीएफसी लाइफ से करार किया है; वहीं, 179 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज पर 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस है. यूजर्स को यह कवर भारतीय एक्‍सा लाइफ इंश्‍योरेंस के जरिए मिल ररहा है. यह इंश्‍योरेंस अपने आप सिम कार्ड होल्‍डर के नाम जारी हो जाएगा. इसका फायदा लेने के लिए रिचार्ज कराने के बाद ग्राहक को SMS, एयरटेल थैंक्स ऐप या एयरटेल के अथराइज्‍ड रिटेल स्टोर के जरिए खुद को इनरॉल करना होगा. यह इंश्‍योरेंस कवर 18 से 54 साल की उम्र के लोगों के लिए है. 

5/5

बैंक अकाउंट पर लाइफ इंश्‍योरेंस कवर

बैंक अकाउंट पर सभी खाताधारक को इंश्‍योरेंस कवर मिलता है. 2014 में जन धन योजना की शुरुआत के साथ ही सभी बैंक खाताधारकों को दो पॉलिसी ऑफर किया जाने लगा. इसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा (PMJYB) के तहत लाइफ कवर मिलता है. इसके लिए खाताधरक को सालाना 330 रुपया प्रीमियम देना पड़ता है. अमूमन मई के आखिर या जून के शुरुआत में खाताधारक के अकाउंट से यह रकम ऑटो डेबिट हो जाती है. इसके तहत, खाताधरक की मृत्‍यु होने पर नॉमिनी 2 लाख रुपये का क्‍लेम कर सकता है. इस योजना के खाताधारक 55 साल तक की उम्र तक कवर होता है. वहीं, क्‍लेम की राशि टैक्‍स फ्री होती है. साथ ही प्रीमियम की रकम भी धारा 80सी के तहत टैक्‍स फ्री होती है. इस योजना तहत क्‍लेम के लिए बैंक ब्रांच या बैंक से जुड़ी बीमा कंपनी से संपर्क करना होता है.