• होम
  • तस्वीरें
  • Jan Suraksha Yojana: बैंक के इन योजनाओं में कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेगा 2 लाख रुपये तक का Insurance और भी बहुत कुछ

Jan Suraksha Yojana: बैंक के इन योजनाओं में कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेगा 2 लाख रुपये तक का Insurance और भी बहुत कुछ

Jan Suraksha Yojana: बैंक की कई सुरक्षा योजना है, जहां आप बहुत कम राशि में इंश्योरेंस और पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. आइए आपको ऐसे ही कुछ योजनाओं के बारे में बताते हैं.
Updated on: October 04, 2021, 04.40 PM IST
1/5

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में कस्टमर्स को 330 रुपये के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक इंश्योरेंस मिलता है. बैंक की इस योजना में 18 साल से लेकर 50 साल तक का कोई भी व्यक्ति खुद को रजिस्टर कर सकता है. इसमें आपकी फैमली को बीमा का लाभ मिलता है. 

2/5

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कस्टमर्स को मात्र 12 रुपये में 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है, यानी आपको हर महीने केवल एक रुपये का बीमा प्रीमियम देना होता है. बैंक की इस योजना में 18 साल से लेकर 70 साल तक का कोई भी व्यक्ति खुद को रजिस्टर करा सकता है. इंश्योरेंस में कस्टमर्स को किसी एक्सीडेंट में आंशिक और पूर्ण रूप से विकलांगता की स्थिति में भी इंश्योरेंस कवर मिलता है.

3/5

अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना में कस्टमर्स को 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक पेंशन मिल सकती है. इसमें आपको कम से कम 20 साल का प्रीमियम देना होता है. 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र का कोई भी कस्टमर इसमें खुद को रजिस्टर कर सकता है. मान लीजिए आपकी उम्र 30 साल है और 5 हजार रुपये का पेंशन पाना चाहते हैं, तो आपको 577 रुपये निवेश करना होगा. 

4/5

कैसे करें खुद को रजिस्टर

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने एक ट्वीट कर बताया कि कस्टमर्स बड़ी आसानी से इन योजनाओं में खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. कस्टमर्स इन सुविधाओं के लिए अपने नजदीकी ब्रांच तक जा सकते हैं. इसके अलावा कस्टमर्स डोरस्टेप बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग या SMS आदि सुविधाओं से इन सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.

5/5

बैंकों को सुरक्षा योजना देने की सलाह

डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस (DFS) ने हाल ही में सभी एलिजिबल बैंकिंग कस्टमर की सुरक्षा के लिए बैंकों को इन सुरक्षा योजना में अपने कस्टमर्स को रजिस्टर करने के लिए कहा है. DFS ने जन धन से जन सुरक्षा योजना के तहत बैंकों को अपने कस्टमर्स को इन तीन सुरक्षा योजना में रजिस्टर करने को कहा है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से की जा चुकी है.