• होम
  • तस्वीरें
  • क्या आपका IT Refund आया है? जल्दी चेक कर लें बैलेंस; सरकार ने भेजे पैसे

क्या आपका IT Refund आया है? जल्दी चेक कर लें बैलेंस; सरकार ने भेजे पैसे

अगर आप भी अपने इनकम टैक्स रिफंड (Income tax refund) का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपके लिए बड़ी खबर है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax department) की ओर से 20 लाख टैक्सपेयर्स (IT Taxpayers) का रिफंड जारी कर दिया है.
Updated on: July 04, 2020, 12.34 PM IST
1/5

कोरोना संकट में सरकार ने की मदद

बता दें सरकार ने 8 अप्रैल को आदेश जारी करके जानकारी दी थी कि कोरोना महामारी के दौरान टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए जितने भी पेंडिग रिंफड हैं उन्हें जल्दी रिलीज कर दिया जाएगा. उसी के बाद आयकर विभाग ने प्रति मिनट 76 केस के पेंडिंग रिफंड जारी किए यानी 8 अप्रैल से 30 जून तक 20.44 लाख टैक्यपेयर्स को 62,361 करोड़ का रिफंड जारी किया गया. 

2/5

आसानी से खाते में पहुंचा रिफंड

इस पूरे रिफंड के दौरान खास बात ये रही कि सारा रिफंड बिना किसी दिक्कत और फॉलोअप के टैक्सपेयर्स के खाते में चला गया. जबकि पहले टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के चक्कर काटने पड़ते थे.

3/5

इस तरह चेक कर सकते हैं रिफंड का स्टेटस

टैक्सपेयर https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html पर जा सकते हैं. यहां रिफंड स्टेटस पता लगाने के लिए यह दो जानकारी भरने की जरूरत है – पैन नंबर, जिस साल का रिफंड बाकी है वह साल भरिए. अब आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा. इसके बाद Proceed पर क्लिक करते ही स्टेटस आ जाएगा. 

4/5

इस तरह भी कर सकते हैं चेक

इसके अलावा टैक्सपेयर इनकम टैक्स पोर्टल में अपने इनकम टैक्स खाते में लॉग इन करें. लॉग इन करने के बाद माय अकाउंट्स> रिफंड/डिमांड स्टेटस पर क्लिक करें. इसके बाद वह असेसमेंट ईयर भरें जिसका आपको रिफंड स्टेट चेक करना है.    

5/5

इस साल जारी किए इतने रिफंड 

इनकम टैक्स ने इस साल 19,07,853 मामलों में 23,453,57 करोड़ का इनकम टैक्स रिटर्न जारी किया और 1,36,744 मामलों में 38,908,37 कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया. इस महामारी के दौरान पैसों का खाते में आना टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत की बात है.