• होम
  • तस्वीरें
  • पोस्ट ऑफिस में हैं बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए स्कीम, जानिए कैसे कर सकते हैं निवेश?

पोस्ट ऑफिस में हैं बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए स्कीम, जानिए कैसे कर सकते हैं निवेश?

पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Post Office Small Savings Schemes) निवेश के नजरिए एक ऐसी जगह है, जहां आपको ब्याज दर तो अच्छी मिलेंगी ही साथ ही आपका पैसा सुरक्षित भी रहेगा. अगर आप भी सुरक्षित जगह पैसा लगाना चाहते हैं और अच्छा ब्याज भी कमाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीमें आपके लिए बेहतर साबित हो सकती हैं. आप इन तमाम स्कीम की जानकारी यहां से ले सकते हैं और जहां आपको बेस्ट ऑप्शन मिले, वहां निवेश कर सकते हैं. 
Updated on: July 24, 2021, 11.32 AM IST
1/8

1. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

Post Office Monthly savings Scheme में आप कम के कम 1,000 रुपए और अधिकतम 4.5 लाख रुपए तक एकमुश्त निवेश कर सकते हैं. इस प्लान में निवेश करने से निवेशक हर महीने एक तय इनकम होती है. यह एक सरकारी स्मॉल सेविंग स्कीम है. 5 साल के निवेश के नजरिए के लिए यह स्कीम बेस्ट है. अगर 5 साल से पहले पैसा निकालेंगे तो नुकसान हो सकता है. 

2/8

2. पब्लिक प्रोविडेंट फंड

अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो  पीपीएफ (PPF) एक सुरक्षित जरिया हो सकता है. यहां 15 साल तक के लिए निवेश करना होता है, लेकिन आप हर 5 साल निकासी कर सकते हैं. पीपीएफ में मात्र 500 रुपए से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इस योजना में निवेश करने से इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है. इस योजना पर कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है और इसके तहत सालाना 1.5 लाख रुपए की राशि जमा कर सकते हैं.

3/8

3. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भी काफी पॉपुलर स्कीम है. इसके तहत आप 100 रुपए से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इस योजना के तहत आप 5 साल तक निवेश कर सकते हैं. इस योजना के तहत सालाना ब्याज मिलता है और इस ब्याज को भी दोबारा इन्वेस्ट किया जा सकता है. इस स्कीम के तहत भी आपको 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट मिलती है. 

4/8

4. सुकन्या समृद्धि योजना

अगर आप अपनी बच्ची का भविष्य अभी से सिक्योर करना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. कोई एक शख्स अपनी दो अलग बेटियों के नाम पर दो अकाउंट खोल सकता है. बच्ची जब 21 साल की हो जाएगी तो वो स्कीम के तहत हुई मेच्योर राशि को निकाल सकती है. इस योजना पर अभी 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है

5/8

5. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम

अगर किसी बुजुर्ग की उम्र 60 साल है तो वो इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपए तक की राशि निवेश कर एक तय मासिक इनकम कमा सकते हैं. इस योजना में भी आप 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. इस योजना में आप कम से कम 1 हजार रुपए से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत भी आप इनकम टैक्स में छूट पा सकते हैं.   

6/8

6. पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम

आप पोस्ट ऑफिस में एक से ज्यादा रेकरिंग डिपॉजिट (RD) खुलवा सकते हैं. इसमें कंपाउंड इंटरेस्ट दिया जाता है. इस स्कीम के तहत ब्याज पर कोई टीडीएस नहीं कटता है. अभी इस स्कीम पर 5.8 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इसमें आप 100 रुपए से भी निवेश कर सकते हैं. इसमें अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है. इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है.

7/8

7. किसान विकास पत्र

अगर आपको अपना पैसा डबल करना है तो आप किसान विकास पत्र में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आप कम राशि से भी निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में रिटर्न तो अच्छा मिलता है लेकिन टैक्स छूट नहीं मिलती है. इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 124 महीने है. इसमें न्यूनतम 1000 रुपए निवेश कर सकते हैं और अधिकतम कोई सीमा नहीं है. 

8/8

8. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Time Deposits) एक तरह से फिक्स्ड डिपॉजिट ही होता है. इस स्कीम में आप 1, 2, 3 या 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. इसमें आप एकमुश्त राशि निवेश कर सकते हैं. इसमें रिटर्न निश्चित है और ब्याज भी मिलता है. इतना ही नहीं, नाबालिग भी इसमें निवेश कर सकते हैं, हालांकि उन्हें इसके लिए अभिभावक की जरूरत पड़ेगी.