• होम
  • तस्वीरें
  • LIC: अब प्रीमियम भरने में नहीं होगी कोई चूक, पॉलिसी में घर बैठे अपडेट कराएं अपनी डिटेल

LIC: अब प्रीमियम भरने में नहीं होगी कोई चूक, पॉलिसी में घर बैठे अपडेट कराएं अपनी डिटेल

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) आमतौर पर ट्रेडिशनल और टर्म दोनों तरह के लाइफ इंश्‍योरेंस प्‍लान ऑफर करती है.
Updated on: May 05, 2021, 06.20 PM IST
1/3

घर बैठे ऑनलाइन हो जाएगा काम 

कोरोना महामारी के दौर में एलआईसी के पास आप अपना कॉन्‍टैक्‍ट डिटेल घर बैठे यानी ऑनलाइन करा सकेंगे.  इसके लिए आपको कोई खर्च भी नहीं करना होगा. अगर आप ऑनलाइन कराने में सक्षम नहीं हैं तो आपके पास ऑनलाइन का भी विकल्‍प है. एकबार कॉन्‍टैक्‍ट डिटेल अपडेट हो गई तो आपको आगे से हर अपडेट मिलती रहेगी. 

2/3

ऑनलाइन कैसे कराएं अपडेट 

- सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं.  - होमपेज पर एक टैब कस्टमर सर्विसेज पर कर्सर ले जाएं. - एक ड्रॉप मेनू खुलेगा, उसमें से अपडेट योर कांटैक्ट डिटेल्स-ऑनलाइन पर क्लिक करें. - एक पेज खुलेगा, उसमें अपडेट योर कांटैक्ट डिटेल्स पर क्लिक करें. - अब एक नया विंडो खुलेगा. उसमें आपको अपना पूरा नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और सभी पॉलिसियों की संख्या की जानकारी भरनी होगी.  - इसके बाद इसे चेक बॉक्स पर टिक कर सबमिट पर क्लिक करें. - अब अपना पॉलिसी नंबर दर्ज करें. - अब वैलिडेट पॉलिसी डिटेल्स पर क्लिक कर उसे वैलिडट करें.  - अब आपकी कांटैक्ट डिटेल्स एलआईसी के पास अपडेट हो चुकी है.  - अब आपको एलआईसी समय-समय पर नोटिफिकेशन एलर्ट भेजता रहेगा.  

3/3

ऑफलाइन भी कर सकते हैं अपडेट

अगर आप चाहें तो एलआईसी के पास अपनी कांटैक्ट डिटेल्स ऑफलाइन भी अपडेट कर सकते हैं. - एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर कस्टमर सर्विसेज पर कर्सर ले जाएं. - एक ड्रॉप मेनू खुलेगा, उसमें अपडेट योर कांटैक्ट डिटेल्स- ऑफलाइन पर क्लिक करें.  - एक पेज खुलेगा, उसमें अपडेट योर कांटैक्ट डिटेल्स-ऑफलाइन पर क्लिक करें.  - एक नए विंडो में एक फॉर्म आएगा, उसका प्रिंट आउट निकाल लें.  - उसमें पॉलिसी नंबर, मोबाइल नंबर, पिन कोड, ई-मेल आईडी और पॉलिसी होल्डर का नाम समेत ब्रांच का नाम भरकर अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस के पास जमा कर दें. - आपका कांटैक्ट डिटेल्स अपडेट होने के बाद आपको पॉलिसी से जुड़ी सभी नोटिफिकेशंस आने लगेंगी.