• होम
  • तस्वीरें
  • RTGS: ऑनलाइन भेज सकेंगे 2 लाख से ज्‍यादा रकम, ट्रांसफर से पहले पास रख लें ये डिटेल

RTGS: ऑनलाइन भेज सकेंगे 2 लाख से ज्‍यादा रकम, ट्रांसफर से पहले पास रख लें ये डिटेल

RTGS ऑनलाइन बैंकिंग की ऐसी सर्विस है, जिसके जरिए तुरंत पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है.
Updated on: May 10, 2021, 07.40 PM IST
1/3

ऑनलाइन और ब्रांच दोनों जगह सर्विस 

बैंकों की RTGS सर्विस की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि कस्‍टमर ऑनलाइन और बैंक ब्रांच दोनों माध्यमों से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, यह ध्‍यान रखें कि देश की हर बैंक ब्रांच में RTGS सर्विस नहीं मिलेगी. RTGS की सुविधा कुछ खास बैंक ब्रांच में ही मिलेगी. नवंबर 2020 तक भारत में कौन सी बैंक ब्रांच RTGS सुविधा उपलब्ध करा रही थीं, इसकी लिस्ट यहां देखी जा सकती है. https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/RTGS/PDFs/RTGEB0815.PDF

2/3

RTGS करने के लिए क्या जरूरी?

  ऑनलाइन RTGS के मामले में कस्‍टमर का इंटरनेट बैंकिंग चालू होना चाहिए. जो रकम ट्रांसफर करनी है, वो आपके अकाउंट में होनी चाहिए. इसके अलावा, जिसको पैसे भेजने हैं, उसका अकाउंट नंबर, नाम, बैंक का नाम स्‍पष्‍ट तौर पर मालूम होना चाहिए. इसके अलावा सबसे अहम बात की जिस व्‍यक्ति या संस्‍था को फंड ट्रांसफर कर रहे हैं उसका  IFSC कोड (IFSC कोड चेक और पासबुक पर प्रिंट होता है.) आपके पास होना चाहिए. 

3/3

फंड ट्रांसफर नहीं हुआ तो... 

कई बार RTGS से भेजे गए पैसे अगर संबंधित व्‍यक्ति के अकाउंट में किसी कारणवश क्रेडिट करने में विफल हो जाता है तो बेनेफिशियरी बैंक  2 घंटे के अंदर सेंडर बैंक को रकम वापस कर देगा. उसके बाद पैसे भेजने वाले के अकाउंट में वापस आ जाते हैं.