• होम
  • तस्वीरें
  • पेंशनरों के लिए राहत की खबर, लाइफ सर्टिफिकेट को लेकर हुआ यह फैसला

पेंशनरों के लिए राहत की खबर, लाइफ सर्टिफिकेट को लेकर हुआ यह फैसला

पेंशनरों को इस बार Life certificate देने के लिए ट्रेजरी (Treasury) नहीं जाना होगा उत्तर प्रदेश सरकार ने पेंशन से गुजारा कर रहे बुजुर्गों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है. पेंशनर अब अपना Life certificate ऑनलाइन दे सकते हैं. Cm योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi aadityanath) ने फाइनेंस डिपार्टमेंट को पेंशनर्स का जीवन प्रमाणपत्र लेने की व्यवस्था को सरल बनाने का आदेश दिया है. बता दें कि पेंशनर Umang app के जरिए भी सर्टिफिकेट दे सकते हैं.
Updated on: October 16, 2020, 07.48 AM IST
1/7

यहां से जमा होगा ऑनलाइन फॉर्म

योगी ने कहा कि फाइनेंस डिपार्टमेंट यह ध्यान रखे कि बुजुर्गों को बार-बार Life certificate के लिए बेवजह परेशान न होना पड़े. ऑनलाइन सेवा की मदद से पेंशनधारक अपने घर, साइबर कैफे या फिर कॉमन सर्विस सेन्टर (CSC) से सर्टिफिकेट पेश कर सकें, जिससे बिना किसी परेशानी उनके खाते में पेंशन आती रहे.   

2/7

पेंशनर को नहीं जाना होगा ट्रेजरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में ऑनलाइन सिस्‍टम बनाया जाए. पेंशनधारक वरिष्ठ नागरिक होते हैं. Life certificate देने के लिए उन्हें बैंक, ट्रेजरी या दफ्तर जाना पड़ता है. जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. योगी ने कहा कि यह अब नहीं होना चाहिए.

3/7

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी ऑनलाइन सेवा

बता दें कि मोदी सरकार (Modi Government) ने इस साल की शुरुआत में ही 58 लाख से ज्‍यादा पेंशनरों के ईज ऑफ लिविंग (Ease of Living) के लिए Life Certificate को लेकर बड़ा फैसला लिया था. इसके तहत सरकार ने सभी पेंशन अकाउंट ऑफिस (Pension Account Office) और पेंशन जारी करने वाले बैंकों (Bank) को आदेश दिया है कि वे पेंशनरों से उनके घर पर जाकर Life Certificate इकट्ठा करें. इसके लिए कॉल सेंटर (Call Centre) या मोबाइल ऐप (Mobile App) की भी मदद ली जा सकती है.

4/7

Digital लाइफ सर्टिफिकेट

मोदी सरकार ने 2015 में डिजिटल इंडिया अभियान के तहत Digital Life Certificate जमा करने की मुहिम शुरू की थी. RBI ने बाद में सभी बैंकों को इसका व्‍यापक एडवरटाइजमेंट करने को भी कहा था. साथ ही बैंक वेबसाइट पर यह जानकारी अपलोड करने की ताकीद की थी.

5/7

क्‍या है Ease of Living

मोदी सरकार ने ईज ऑफ डुइंग बिजनेस (Ease of Doing Biz) की तर्ज पर पेंशनरों के लिए Ease of Living मुहिम शुरू की है. आपको बता दें कि पेंशनरों के लिए सबसे तंग करने वाला प्रोसेस Life Certificate जमा करना हुआ करता था, जिसे मोदी सरकार ने काफी आसान बना दिया है. अब Door Step Life Certificate प्रोसेस से पेंशनरों के लिए सर्टिफिकेट जमा करना बेहद आसान हो जाएगा.

6/7

क्‍यों पड़ी इसकी जरूरत

सरकार को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि पेंशनर बैंक में अपना Life Certificate जमा करने आते हैं लेकिन बैंक उसे पेंशन दफ्तर में फॉरवर्ड नहीं करते. इससे पेंशनर की पेंशन रुक जाती थी. फिर उसे Pension विभाग के चक्‍कर काटने पड़ते थे. ऐसे पेंशनरों की तादाद लाखों में थी. इसके लिए RBI और फाइनेंस मिनिस्‍ट्री ने समय-समय पर सर्कुलर जारी कर बैंकों और Pension विभाग को खबरदार किया था. अब घर से Life Certificate जमा करने का प्रोसेस शुरू होने से पेंशनरों की यह दिक्‍कत खत्‍म हो जाएगी. उनकी पेंशन नहीं रुकेगी.

7/7

कितनी लगेगी फीस

केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल के आदेश में साफ है कि बैंक डोर स्‍टेप सर्विस को बढ़ावा दें. इसके लिए वह RBI के आदेश के तहत हरेक पेंशनर से ज्‍यादा से ज्‍यादा 60 रुपए ही चार्ज कर सकते हैं.