• होम
  • तस्वीरें
  • 80C Deduction List: ₹1.50 लाख बचाने का अभी भी है आखिरी मौका, इन 8 टूल्स में डालें पैसा और चैन से भरें ITR

80C Deduction List: ₹1.50 लाख बचाने का अभी भी है आखिरी मौका, इन 8 टूल्स में डालें पैसा और चैन से भरें ITR

नॉन-टैक्सेबल इनकम और स्टैंडर्ड डिडक्शन के बाद जो सबसे पहले टैक्स छूट की बात आती है, उसमें सबसे पहले बात होती है सेक्शन 80C की. इस धारा के तहत आने वाले कई फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स हैं, जिनमें निवेश कर सकते हैं और टैक्स बचा सकते हैं.
Updated on: March 26, 2024, 01.54 PM IST
1/8

ELSS

ये एक टैक्स सेविंग्स स्कीम है और इसका लॉक इन पीरियड कम से कम 3 साल होता है. यानी कि 3 साल से पहले आप इस स्कीम में से पैसा नहीं निकाल सकते.  ELSS एक मात्र म्यूचुअल फंड कैटेगरी है, जो 80C के तहत आता है. अगर रिटर्न के एवरेज की बात करें तो 12-15 पर्सेंट का सालाना रिटर्न इसपर मिल जाता है.

2/8

Tax-Savings FDs

ये एक तरह की स्पेशल एफडी स्कीम होती है, जो बैंक और पोस्ट ऑफिस की ओर से प्रोवाइड की जाती है. इस स्कीम के तहत 7-8 फीसदी की दर से अनुमानित रिटर्न मिल सकता है और इसका लॉकइन पीरियड 5 साल है. हालांकि इसपर मिलने वाला रिटर्न टैक्सेबल होता है.

3/8

National Saving Schemes (NSC)

नेशनल सेविंग्स स्कीम की एक पोस्ट ऑफिस स्कीम है. इसमें निवेश करके आप 1.5 लाख रुपए की टैक्स छूट पा सकते हैं.

4/8

Sukanya Samriddhi Yojana

ये योजना खासतौर पर लड़कियों के लिए लाई गई है और इसका खास लॉकइन पीरियड नहीं होता. लड़की की उम्र 21 साल होने पर ये स्कीम मेच्योर हो जाती है. इसके अलावा इस स्कीम में लड़की की उम्र 18 साल होने पर आंशिक निकासी कर सकते हैं. इस स्कीम पर निवेशकों को 8.2 फीसदी का रिटर्न मिलता है. 

5/8

PPF

इस स्कीम में आप खुद या किसी नाबालिग के तरफ से भी निवेश कर सकते हैं. इसका लॉकइन पीरियड 15 साल है और इस पर निवेशकों को 7.1 फीसदी का रिटर्न मिलता है. इस स्कीम में निवेश करके आपको 80C के तहत टैक्स बेनेफिट ले सकते हैं. 

6/8

Senior Citizen Savings Scheme 

ये स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जाती है. इसके तहत सीनियर सिटीजन 1000 रुपए के न्यूनतम निवेश से शुरुआत कर सकते हैं. इस पर निवेशकों को 8.2 फीसदी का रिटर्न मिलता है और इसका लॉकइन पीरियड 5 साल का है. 

7/8

ULIPs

यूलिप एक तरह से इन्वेस्टमेंट और इंश्योरेंस का कॉम्बिनेशन है. इस स्कीम के तहत निवेशक जो प्रीमियम भरता है, उस पर निवेशक को टैक्स छूट का बेनेफिट मिलता है. इस स्कीम का लॉकइन पीरियड 5 साल है और इस स्कीम में 7-9 फीसदी के बीच का रिटर्न मिल सकता है. 

8/8

National Pension Scheme

ये स्कीम सरकार की ओर से शुरू की गई है और इसमें निवेश करना आपका निवेशक का निजी फैसला हो सकता है. इस स्कीम के तहत निवेशक के पास रिटायरमेंट पेंशन प्लान करने का मौका होता है. यहां निवेशकों को 9-10 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है और 60 साल की उम्र तक इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है.