• होम
  • तस्वीरें
  • सिर्फ एक SMS से भी फाइल कर सकते हैं GST रिटर्न, जानिए क्या है इसका प्रोसेस

सिर्फ एक SMS से भी फाइल कर सकते हैं GST रिटर्न, जानिए क्या है इसका प्रोसेस

How to file GST return via SMS: देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच सरकार ने जीएसटी रिटर्न ( GST Return) फाइल करने वाले कारोबारियों को बड़ी राहत दी है.
Updated on: June 19, 2020, 12.37 PM IST
1/6

घर बैठे फाइल कर सकेंगे GST रिटर्न

टैक्सपेयर्स (taxpayers) को बेहतर सुविधा देने के मकसद से सरकार ने SMS के जरिए FORM GSTR-3B में निल रिटर्न फाइल करने की मंजूरी दे दी है. इसके बाद कारोबारियों को काफी राहत मिली है. सरकार के इस फैसले  के बाद किसी भी व्यापारी को GST रिटर्न के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. 

2/6

अभी पोर्टल से भरते थे रिटर्न

बता दें अभी तक इन लोगों को हर महीने पोर्टल में लॉग इन करना पड़ता था फिर हर महीने का रिटर्न फाइल करना पड़ता था, लेकिन अब से आपको पोर्टल पर लॉगइन करने की कोई जरूरत नहीं है. अब आपका यही काम मैसेज के जरिए हो जाएगा. 

3/6

ऐसे भर सकेंगे रिटर्न

इस सुविधा के तहत कारोबारियों को 144409 नंबर बर मैसेज भेजना होगा. व्यापारियों को अपने मोबाइल में मैसेज में जाकर उसमें NIL टाइप करना होगा और फिर स्पेस देकर अपना जीएसटी नंबर डालना होगा. इसके बाद स्पेस देते हुए 3B लिखना होगा.  इसके बाद इस मैसेज को 14409 पर भेजना होगा.  मैसेज भेजते ही उनके नंबर पर OTP आएगा और उसको कंफर्म करते ही व्यापारी का जीएसटी रिटर्न दाखिल हो जाएगा. 

4/6

मदद के लिए कर सकते हैं SMS

इसके अलावा अगर GST रिटर्न फाइल करते समय आपको किसी भी तरह की परेशानी होती है तो आप HELP<Space>3B लिखकर मैसेज कर सकते हैं. 

5/6

इनको मिलेगा नई सेवा का लाभ

इस सुविधा का फायदा सामान्य टैक्सपेयर, कैजुअल टैक्सपेयर, एसईजेड यूनिट या एसईजेड डवलपर के तौर पर रजिस्टर्ड होने चाहिए. इसके अलावा जिन भी टैक्सपेयर्स के पास एक वैलिड जीएसटीआईएन नंबर होगा उन लोगों को इस सुविधा का फायदा मिलेगा. इसके अलावा जीएसटी पोर्टल पर एक वैलिड फोन नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.   

6/6

बकाया नहीं होना चाहिए पुराना टैक्स 

इसके अलावा टैक्सपेयर्स पर पिछली अवधि के लिए कोई भी टैक्स, ब्याज या लेट फी बकाया नहीं होनी चाहिए. पिछले सभी महीनों के लिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न फॉर्म दाखिल होने चाहिए.