• होम
  • तस्वीरें
  • RULE 72 कर सकता है आपकी मनी को डबल, इन्‍वेस्‍टमेंट से पहले समझ लें बारीकी

RULE 72 कर सकता है आपकी मनी को डबल, इन्‍वेस्‍टमेंट से पहले समझ लें बारीकी

क्‍या आपने FD, RD या दूसरी किसी योजना में Investment किया है. अगर हां, तो जरा चेक कीजिए कि रकम Double हुई है या नहीं. अगर नहीं तो फिर आप कहीं गलती कर रहे हैं. क्‍योंकि पैसा Double करने का फॉर्मूला आपको आना चाहिए. आखिरकार पैसा डबल कैसे होता है. ऐसा कौन सा फार्मूला है जिसे अपना कर अपने फाइनेंशियल सपनों को पूरा कर सकते हैं. पैसा डबल होने में खेल Compound Interest का है. अगर आप इस चक्रवृद्धि ब्याज के फॉर्मूले को समझ लेते हैं तो आप भी अपने पैसे को दोगुना कर सकते हैं.
Updated on: April 23, 2021, 01.23 PM IST
1/6

कितने साल में दोगुना होता है पैसा

Double your investment : बैंकों की ब्याज दर बहुत कम है, फिर भी अगर समझदारी से काम लिया जाए तो बैंक की स्पीड से पहले आप अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं. आपको लगातार बचत करते रहना है. आपका पैसा 7 साल में दोगुना हो जाएगा और आपके निवेश को बढ़ाने के काम करेगा चक्रवृद्धि ब्याज. चक्रवृद्धि का फायदा लॉन्ग टर्म (Long term) निवेश में देखने को मिलता है.  

2/6

कैसे काम करता है चक्रवृद्धि ब्‍याज

मान लीजिए आप 1000 रुपये कहीं जमा करते हैं और उस पर सालाना 10 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. एक साल बाद आपके पास 1100 रुपये होंगे. अगले वर्ष चक्रवृद्धि के कारण आपको 1100 रुपये पर 10 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा और आपके पैसे बढ़कर 1210 रुपये हो जाएंगे. फिर अगले वर्ष 1210 रुपए पर 10 प्रतिशत ब्याज प्राप्त होगा और यह सिलसिला साल दर साल चलता रहेगा. समय के साथ आपका पैसा आपको बढ़ता दिखाई देगा.  

3/6

कब होगा आपका पैसा दोगुना

आपकी बचत के पैसे दोगुने कब होंगे इसकी गणना का एक आम नियम काफी प्रचलित है और ये है Rule 72. फाइनेंस के क्षेत्र में इसका खूब इस्तेमाल होता है. Rule 72 के जरिए आप यह जान सकते हैं कि आपके निवेश के पैसे कितने समय में दोगुने हो जाएंगे. आइए इसका फॉर्मूला जानते हैं.  

4/6

उदाहरण से समझें

अगर आप 1000 रुपए का निवेश करते हैं जिस पर सालाना 10 प्रतिशत का चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है तो Rule 72 के अनुसार इस निवेश को दोगुना होने में 72/10=7.2 साल लगेंगे. अगर आप इससे बड़ी रकम का निवेश करते हैं तो वह 7 साल बाद बढ़कर 2 गुनी हो जाएगी.  

5/6

जल्द करें निवेश की शुरुआत

बड़ी बचत के लिए हमें जल्दी शुरुआत करनी होगी. अगर आप 25 साल की उम्र से 5,000 रुपये का निवेश शुरू करते हैं. और इस पर सालाना 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में आपके पास 1 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का फंड होगा.

6/6

SIP के जरिए करें निवेश

म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के निवेश पर 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल जाता है. इसलिए समझदारी इसी में है कि हर महीने एक तय अमाउंट की एसआईपी शुरू कर लें. एसआईपी भले ही कम पैसे ही हो, लेकिन आने वाले समय में यह आपके लिए एक अच्छी रकम इकट्ठा कर देगी.