• होम
  • तस्वीरें
  • कैसे आपकी रकम को दोगुना, तीन गुना और चार गुना बना देती है SIP? निवेश से पहले समझें जरूरी बातें

कैसे आपकी रकम को दोगुना, तीन गुना और चार गुना बना देती है SIP? निवेश से पहले समझें जरूरी बातें

अगर आप SIP में निवेश शुरू करना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़ी कुछ बातों को जरूर जानना चाहिए ताकि आपको ये पता चले कि SIP Mutual Fund क्‍यों फायदे का सौदा माना जाता है.
Updated on: April 12, 2024, 12.29 PM IST
1/5

कैसे तैयार होता है मोटा फंड

जब आप किसी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)में निवेश करते हैं तो आपको कुछ यूनिट्स अलॉट किए जाते हैं. जब बाजार में तेजी होती है तो आपको कम यूनिट अलॉट किए जाते हैं और जब बाजार में गिरावट आती है तो आपके निवेश की उतनी ही रकम में ज्‍यादा यूनिट मिल जाती हैं. इस तरह आपका निवेश औसत भाव पर होता जाता है. साथ ही इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. इसकी वजह से आपको तेजी से मुनाफा होता है और पूंजी काफी तेजी से बढ़ती है. इसके अलावा SIP के कई फायदे भी हैं. आगे की स्‍लाइड्स में जानें Mutual Fund SIP के फायदे.

2/5

फ्लैक्सिबिलिटी 

SIP का पहला फायदा तो ये है कि SIP के जरिए निवेश करने में इन्‍वेस्‍टमेंट पीरियड और अमाउंट को लेकर फ्लैक्सिबिलिटी रहती है.आप अपनी सुविधा अनुसार निवेश की अवधि मासिक, तिमाही या छमाही का ऑप्‍शन चुन सकते हैं. इसके अलावा जब भी आपको जरूरत पड़े आप इसे रोक सकते हैं और पैसों का इंतजाम होने के बाद इसे फिर से शुरू कर सकते हैं. जरूरत पर आप एसआईपी को बंद करके पैसा निकाल सकते हैं और जब चाहें तो एसआईपी में निवेश कर रही रकम को सुविधानुसार बढ़ा-घटा सकते हैं. एक साथ कई SIP चला सकते हैं. 

3/5

रुपी कॉस्‍ट एवरेजिंग

जब आप समय-समय पर निवेश करते हैं तो आपको रुपी कॉस्‍ट एवरेजिंग (Rupee Cost Averaging) का फायदा मिलता है. इसके कारण मार्केट में गिरावट आने पर भी आप लॉस में नहीं जाते. वहीं जब मार्केट में तेजी आती है, तो आपको अपने औसत निवेश पर ही बेहतर रिटर्न पाने का मौका मिलता है. 

4/5

छोटी रकम से भी शुरू कर सकते हैं निवेश

SIP में एक अच्‍छी बात ये है कि आप इसमें छोटी रकम से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें 500 रुपए से भी निवेश शुरू किया जा सकता है. ऐसे में कम आमदनी वाले भी SIP के जरिए बचत करना सीखते हैं. इस तरह आपको अनुशासित निवेश की आदत पड़ती है.

5/5

कंपाउंडिंग का फायदा

SIP में कम्‍पाउंडिंग का फायदा जबरदस्‍त मिलता है. इसलिए SIP लंबे समय के लिए की जानी चाहिए, ये जितना लंबे समय के लिए होगी कम्‍पाउंडिंग का फायदा उतना ज्‍यादा होगा. कम्पाउंडिंग के तहत आपको केवल उसी रकम पर रिटर्न नहीं मिलता, जिसे आपने निवेश किया है. बल्कि आपको पहले के मिले रिटर्न पर भी रिटर्न मिलता है.