• होम
  • तस्वीरें
  • लोन लेना कहीं भारी न पड़ जाए, अप्लाई करने से पहले इन जरूरी बातों को जान लें

लोन लेना कहीं भारी न पड़ जाए, अप्लाई करने से पहले इन जरूरी बातों को जान लें

कई बार हमें किसी विशेष जरूरत को पूरा करने के लिए अतिरिक्त पैसों की जरूरत होती है. ऐसे में बैंक या किसी वित्तीय संस्थान सभी तरह के लोन (पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन) देते हैं. लेकिन कई बार Personal loan, home loan, auto loan  लेने के लिए अप्लाई करने से पहले हम अपना होमवर्क ठीक से नहीं करते और परेशान भी होते हैं. यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लोन तो लें लेकिन इससे पहले खुद से सवाल करें कि क्या आपको वाकई लोन की जरूरत है. अगर है तो आप इसके लिए कितने तैयार हैं. आइए यहां लोन को लेकर कुछ खास बातों पर चर्चा करते हैं.
Updated on: March 17, 2020, 05.06 PM IST
1/6

बिना जरूरत के लोन न लें

आप तभी लोन लें जब आपको इसकी बेहद जरूरत महसूस हो. अपनी जरूरत से बड़ा लोन न लें. अपनी जरूरत से ज्यादा बड़ा लोन लेना पड़ेगा भारी. जानकारों के मुताबिक, आपकी सभी ईएमआई 50% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अन्यथा घर का बजट बिगड़ सकता है.

2/6

क्रेडिट स्कोर पहले सुधारें

लोन लेने से पहले क्रेडिट स्कोर की अहम भूमिका होती है. कई लोग क्रेडिट स्कोर देखे अप्लाई बिना करते हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो लोन मिलना मुश्किल हो जाएगा. समझदारी इसी में है कि लोन लेने से पहले क्रेडिट स्कोर सुधार लें. क्रेडिट स्कोर बेहतर होने पर ही आपको लोन मिलेगा. 

3/6

लोन की शर्तें पढ़ें और तुलना भी करें

कई लोग लोन तो लेते हैं लेकिन शर्तें नहीं पढ़ते. इसका फायदा यह होगा कि आपको लोन के लिए लगने वाले चार्ज समझ आएंगे. इसके अलावा अलग-अलग बैंक के लोन प्लान की तुलना करें. आप तुलना करने पर सस्ता लोन पाने में मदद मिलेगी.

4/6

EMI समय पर चुकाने को रहें तैयार

अगर आप लोन ले रहे हैं तो आप अभी से इस बात के लिए तैयारी रखें कि ईएमआई आप समय पर और नियमित रूप से चुकाएंगे. अगर आप इसमें लापरवाही करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा और अगला लोन मिलना मुश्किल हो जाएंगे.

5/6

ऑफर के नाम पर लोन न लें

कई बार लुभावने ऑफर देखकर लोग लोन लेते हैं. जरूरत नहीं हो लेकिन अच्छा ऑफर मिल रहा तो ऐसे में लोन नहीं लेना चाहिए. कभी भी ऑफर के झांसे में न आएं, जब आपको बेहद जरूरत हो तभी लोन के लिए अप्लाई करें. 

6/6

रीपेमेंट कपैसिटी बिना देखे न लें लोन

जब भी आप लोन लें तो वह उसी हिसाब से लें जो आपकी आय के मुताबिक सही हो. अगर आपने बड़ा लोन ले लिया और रीपेमेंट की उतनी कपैसिटी नहीं है तो आप परेशान होंगे. दूसरे खर्च का हिसाब करने बाद तय करें कि कितना लोन लेना है. (फोटो - रॉयटर्स, पीटीआई)