• होम
  • तस्वीरें
  • सरकार की ये पांच स्कीम है बड़े काम की चीज, आजमाएंगे तो फायदे में रहेंगे

सरकार की ये पांच स्कीम है बड़े काम की चीज, आजमाएंगे तो फायदे में रहेंगे

सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो सीधे आम लोगों से जुड़ी हैं. आप चाहें तो इन योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर इसका फायदा उठा सकते हैं. भारत सरकारी की योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY), राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY), राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी स्कीम्स हैं जिनका फायदा आप ले सकते हैं. 
Updated on: September 29, 2020, 07.41 PM IST
1/5

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

यह स्कीम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू की गई है. इसका मकसद भविष्य में एक गर्ल चाइल्ड के एजुकेशन और शादी के खर्च को पूरा करना है. इसमें एक बच्ची के नाम एक अकाउंट ओपन किया जा सकता है. मैक्सिमम दो बेटियों के लिए अलग-अलग अकाउंट खोलने का प्रावधान है. एक वित्तीय वर्ष में मिनिमम 1000 रुपये और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. इस स्कीम में बच्ची के माता-पिता को टैक्स में भी छूट मिलती है. साथ ही आकर्षक ब्याज भी मिलता है. (रॉयटर्स)

2/5

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)

यह योजना देशभर में वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) एक नेशनल मिशन कैम्पेन के तौर पर है. इसका मकसद लोगों को फाइनेंशियल सर्विसेस से जोड़ना है. इसके तहत सेविंग अकाउंट, डिपोजिट अकाउंट्, रेमिटेंस, क्रेडिट, इंश्योरेंस और पेंशन जैसी फाइनेंशियल सर्विसेस से लोगों को जोड़ा जाता है. देश में फिलहाल इस स्कीम के तहत अब तक करीब 29 करोड़ से भी ज्यादा अकाउंट खोले गए हैं. इस अकाउंट के कई फायदे हैं. इसमें अकाउंट होल्डर को एक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है. मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी नहीं है. किसी भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. बैंक ऑपरेट के बाद छह महीने के लिए 5000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सर्विस मिलती है. (पीटीआई)

3/5

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY)

इस स्कीम का मकसद गरीबी रेखा की लाइन से नीचे जिंदगी गुजारने वालों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज उपलब्ध कराना है. इसके तहत असंगठित क्षेत्रों जैसे कंस्ट्रक्शन जो वेलफेयर बोर्ड में रजिस्टर्ड है, सड़क किनारे बेचने वाले, रोलव-मनरेगा मजदूर, खनन मजदूर और ऑटो-टैक्सी ड्राइवर जैसों को इसका फायदा दिया जाता है. (रॉयटर्स)

4/5

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) के तहत गरीब तबके के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों को मासिक पेंशन दी जाती है. यह कार्यक्रम केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत आता है. इस कार्यक्रम के 2.98 करोड़ लाभार्थी हैं और पेंशन सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है.NSAP के मुताबिक 60-79 वर्ष की आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 200 रुपये और 80 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 500 रुपये दिए जाते हैं.(रॉयटर्स)

5/5

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

अगर किसी को कोई अपना रोजगार शुरू करना हो तो उन्हें इस योजना के तहत लोन मिल जाता है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत योग्य कैंडिडेट को 50 हजार रुपए से 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता है. यानि 3 तरह के लोन दिए जाते हैं. शिशु, किशोर और तरुण Loan. शिशु लोन में 50,000 रुपये तक लोन मिलता है. जबकि किशोर लोन में 50 हजार से 5 लाख रुपये और तरुण लोन में 5 से 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. मुद्रा योजना के तहत किसी भी बैंक और NBFC से लोन लिया जा सकता है. (ज़ी बिज़नेस)