• होम
  • तस्वीरें
  • त्‍योहार से पहले बड़े बोनस का ऐलान, 17951 रुपए बढ़कर आएगी सैलरी

त्‍योहार से पहले बड़े बोनस का ऐलान, 17951 रुपए बढ़कर आएगी सैलरी

त्‍योहार से पहले इंडियन रेलवे (Indian Railways) कर्मचारियों की लॉटरी लग गई है. उनके लिए 78 दिन के प्रोडक्टिव लिंक्‍ड बोनस (PLB) का ऐलान हो गया है. यह बोनस FY 2019-20 के लिए है. इससे रेलवे के नॉन गजटेड रेलवे कर्मचारियों की सैलरी हजारों रुपए बढ़कर आएगी. रेल मंत्रालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है.
Updated on: October 22, 2020, 02.38 PM IST
1/5

हजारों रुपए बढ़कर आएगी सैलरी

21 अक्‍टूबर को जारी इस आदेश के मुताबिक इस बोनस का फायदा RPF/RPSF पर्सनल को नहीं मिलेगा. इसमें नॉन गजटेड रेलवे कर्मचारियों को 17951 रुपए बोनस मिलेगा. इस बोनस का लाभ रेलवे के करीब 12 लाख नॉन गजटेड कर्मचारियों को मिलेगा.  

2/5

बीते साल भी मिला था बोनस

इससे पिछले साल भी रेलवे ने बोनस का ऐलान किया था. रेलवे की ओर से 75 दिन का बोनस देने की योजना थी. जिसे रेल कर्मचारी संगठनों के भारी विरोध के चलते 78 दिन किया गया है. लेकिन कर्मचारियों की मांग है कि कम से कम 80 दिनों का बोनस रेल कर्मियों को मिलना चाहिए.

3/5

कितना मिलेगा बोनस

एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष हरीशंकर तिवारी ने बताया कि सरकार हर साल त्‍योहार पर Non Gazetted अफसरों को बोनस देती है. इस बार भी उन्‍हें बोनस के रूप में 7000 रुपए मिलेंगे. यह बोनस 78 दिन की सैलरी होता है.

4/5

किसे मिलेगा

सरकारी आदेश के मुताबिक 31 मार्च 2020 तक जो कर्मचारी सेवा में रहे हैं और FY 2019-20 के दौरान न ही सस्‍पेंड रहे हैं और न ही सर्विस छोड़ी या रिटायर हुए हैं. उन्‍हें बोनस दिया जाएगा.

5/5

इनको मिलता है दूसरा बोनस

बता दें कि सरकार दूसरे कर्मचारियों को नॉन प्रोडक्टिविटी लिंक्‍ड बोनस (NPLB) देती है. इसका कैलकुलेशन सीलिंग 1200 रुपए प्रति माह के हिसाब से होता है. इसे (1200X40/30.4=1184.21) फॉर्मूले पर कैलकुलेट किया जाता है. अगर भत्‍ते 1200 रुपए प्रति माह से कम है तो फिर बोनस महीने के हिसाब से कैलकुलेट होगा. आदेश के मुताबिक PLB का खर्च रेल विभाग उठाएगा.