• होम
  • तस्वीरें
  • बेलगाम भाग रहे सोने को 'बजट' में है खरीदना? ये ऑप्शन हो सकते हैं बेस्ट, ट्राई करके देखें

बेलगाम भाग रहे सोने को 'बजट' में है खरीदना? ये ऑप्शन हो सकते हैं बेस्ट, ट्राई करके देखें

ज्‍यादातर लोगों का मानना है कि गोल्‍ड में निवेश के लिए मोटे पैसे की जरूरत होती है, लेकिन गोल्‍ड में निवेश के ऐसे कई तरीके हैं जिनकी मदद से आप चाहें तो अपने बजट में रहकर भी निवेश कर सकते हैं.
Updated on: April 12, 2024, 11.25 AM IST
1/5

डिजिटल गोल्‍ड

फिजिकल गोल्‍ड (Physical Gold) की बजाय डिजिटल गोल्‍ड (Digital Gold) की खरीददारी कर सकते हैं. डिजिटल गोल्‍ड आपके पास फिजिकली न होकर आपके डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है. समय के साथ इसकी कीमत भी बढ़ती जाती है. जरूरत पड़ने पर आप इस सोने को ऑनलाइन बेच भी सकते हैं. इसमें सिर्फ 1 रुपए से भी निवेश किया जा सकता है.

2/5

गोल्‍ड ईटीएफ

गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) का ही एक इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है, जो सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर आधारित होता है. यहां आप सोने में निवेश कर सकते हैं. गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) की खरीद-बिक्री शेयर की ही तरह BSE और NSE पर की जा सकती है. हालांकि इसमें आपको सोना नहीं मिलता. आप जब इससे निकलना चाहें तब आपको उस समय के सोने के भाव के बराबर पैसा मिल जाएगा. ETF को यूनिट्स में खरीदा जाता है. एक गोल्ड ETF यूनिट का मतलब है कि 1 ग्राम सोना. अगर आपके पास बहुत पैसे नहीं हैं, तो आप एक या दो यूनिट सोना खरीद सकते हैं.

3/5

सॉवरेन गोल्‍ड

सॉवरेन गोल्ड (Sovereign Gold) बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है. इसे आरबीआई (RBI) जारी करता है. इसमें निवेश से जोखिम की गुंजाइश बेहद कम होती है. ये बॉन्ड 1 ग्राम सोने का होता है, यानी 1 ग्राम सोने की जो कीमत होती है, वही बॉन्‍ड की कीमत होगी. सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड के जरिए आप 24 कैरेट के  99.9% शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको डबल मुनाफा मिलता है. एक तो मैच्योरिटी के समय निवेशक को मार्केट रेट के हिसाब से पैसा मिलता है और दूसरा इसमें सब्सक्राइबर्स को 2.5 फीसदी का ब्याज भी ऑफर किया जाता है.

4/5

फिजिकल गोल्‍ड

फिजिकल गोल्‍ड (Physical Gold) निवेश का पारंपरिक तरीका रहा है. वर्षों से लोग फिजिकल गोल्‍ड खरीदते आ रहे हैं. तमाम तरह के आभूषण के तौर पर लोग घरों में फिजिकल गोल्‍ड इकट्ठा करते हैं. इसे एक प्रॉपर्टी माना जाता है. अच्‍छी बात ये है कि आभूषण पहनकर लोग अपने शौक को भी पूरा कर सकते हैं, वहीं समय के साथ इनकी कीमत भी बढ़ती है. हालांकि फिजिकल गोल्‍ड के मामले में इसकी सुरक्षा एक बड़ी जिम्‍मेदारी होती है.

5/5

सोने में निवेश के फायदे

Benefits of Gold Purchasing: सोने में निवेश करने के कई फायदे हैं. समय के साथ सोने की कीमत भी बढ़ रही है, ऐसे में ये आपको भविष्‍य में काफी अच्‍छा रिटर्न दे सकता है. मुश्किल समय में जब कहीं से पैसों का इंतजाम होता हुआ न दिखे तो आप सोने को गिरवी रखकर कर्ज उठा सकते हैं. गोल्‍ड लोन सुरक्षित कर्ज की श्रेणी में आता है. आपात स्थिति से निपटने के लिए आप सोना बेचकर इसके बदले में नकदी ले सकते हैं. सोने को कहीं भी आसानी से साथ ले जा सकते हैं.