• होम
  • तस्वीरें
  • बिना जॉब वाले भी ले सकते हैं Home loan, आपको करना होता है ये काम

बिना जॉब वाले भी ले सकते हैं Home loan, आपको करना होता है ये काम

नौकरीपेशा लोगों को तो होम लोन (Home Loan) मिल जाता है, लेकिन अगर आप अपना नौकरी नहीं करते हैं और अपना कोई रोजगार करते हैं तब भी आप होम लोन ले सकते हैं. होम लोन लेने के लिए salaried और self-employed दोनों के लिए नियम-शर्तें एक जैसी हैं. बस जमा किए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स में अंतर है. होम लोन देते समय सबसे अधिक महत्व लोन लेने वाले की आय और कर्ज चुकाने की क्षमता को दिया जाता है.
Updated on: March 21, 2020, 06.32 PM IST
1/5

प्रोफेशनल योग्यता और प्रैक्टिस के देने होते हैं डॉक्यूमेंट

होम लोन लेने के लिए नौकरीपेशा व्यक्ति के पास किसी सरकारी या निजी कंपनी में स्थायी नौकरी का प्रमाण होना चाहिए, जबकि अपना काम करने वाले यानी सेल्फ इंप्लॉइड प्रोफेशनल्स को अपने प्रोफेशनल योग्यता और प्रैक्टिस के डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं. 

2/5

इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर होम लोन

स्वरोजगार करने वाले लोग इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) के आधार पर होम लोन ले सकते हैं. होम लोन लेने के समय उम्र कम से कम 24 साल और लोन पूरा होने के समय उम्र 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

3/5

आपकी आमदनी और आपका क्रेडिट प्रोफाइल

इस तरह अलग-अलग प्रकृति के रोजगार से जुड़े लोगों के दस्तावेजों में अंतर होता है, लेकिन होम लोन सभी ले सकते हैं. इसके लिए दो बुनियादी बातों पर ध्यान दिया जाता है. पहला, आपकी आमदनी और आपका क्रेडिट प्रोफाइल. आपकी आमदनी से लोन चुकाने की क्षमता के बारे में पता चलता है और क्रेडिट प्रोफाइल से पता चलता है कि आप लोन चुकाने के इच्छुक हैं या नहीं.

4/5

इस तरह के प्रूफ देने होते हैं

अपना रोजगार या कारोबार करने वालों या प्रोफेशनल्स को तीन साल का इनकम टैक्स रिटर्न, ऑडिटर्स से सत्यापित बैलेंस शीट और इनकम स्टेटमेंट, पहले से लिए गए लोन का विवरण, दुकान या कारोबारी इकाई, वैट रजिस्ट्रेशन और जरूरी लाइसेंस की कॉपी देनी पड़ती है. इसके अलावा शिक्षा और पेशेवर सर्टिफिकेट की कॉपी भी देनी पड़ती है. इन दस्तावेजों को जमा करके होम लोन पाया जा सकता है.

5/5

सैलरी पाने वालों से ये मांगा जाता है

सैलरी पाने वालों को आमतौर पर दस्तावेज के रूप में तीन महीने की सैलरी स्लिप, छह महीने का बैंक स्टेटमेंट, नवीनतम इनकम टैक्स रिटर्न और नियुक्ति पत्र देना होता है. (फोटो - रॉयटर्स, जी बिजनेस)