• होम
  • तस्वीरें
  • Fixed Deposit Rules: मैच्योर होते ही निकाल लें FD का पैसा, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

Fixed Deposit Rules: मैच्योर होते ही निकाल लें FD का पैसा, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

Fixed Deposit Rules: एफडी पर RBI के नए नियमों के मुताबिक यदि आपने FD की मैच्योरिटी पर भुगतान नहीं कराया है, तो आपको ब्याज पर घाटा हो सकता है.
Updated on: September 06, 2021, 06.56 PM IST
1/5

होगा ब्याज का घाटा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के FD के नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के मुताबिक यदि आपने अपनी FD के मैच्योर होने के बाद भी इसका भुगतान नहीं करा लिया है, और ये बैंक के पास अनक्लेम्ड पड़े हैं, तो आपको इस पर कम ब्याज मिलेगा.

2/5

सेविंग अकाउंट के हिसाब से मिलेगी ब्याज दर

RBI ने अपने सर्कुलर में कहा है कि अगर कोई FD मैच्योर हो गई है, और उसका भुगतान नहीं हुआ है या वह बिना क्लेम के बैंक के पास पड़ है, तो उस पर सेविंग अकाउंट के हिसाब से मैच्योर FD पर ब्याज दर दोनों में से जो कम हो, उस पर FD का भुगतान होगा.

3/5

सभी बैंकों पर लागू होता है नियम

रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के मुताबिक यह नियम सभी बैंकों पर समान रूप से लागू होता है. चाहें वह कॉमर्शियल बैंक हो, स्माल फाइनेंस बैंक, अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, लोकल एरिया बैंक, स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक हो या जिला को-ऑपरेटिव बैंक, सभी को इस नियम का पालन करना होगा.

4/5

क्या थे पुराने नियम

RBI के पुराने नियमों के मुताबिक यदि आप मैच्युरिटी के बाद भी अपने FD का भुगतान नहीं लिया है, तो बैंक आपकी जमा की गई राशि को उसी अवधि के लिए एक बार फिर से फिक्स्ड डिपॉजिट कर देता है. हालांकि अब आपको इस बारे में ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है.

5/5

क्या है Fixed Deposit

Fixed Deposit में आप एक सीमित राशि एक तय समय के लिए इन्वेस्ट करते हैं. इसमें सामान्य सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है. इसके साथ ही अगर आपने 5 साल या उससे अधिक अवधि के लिए इन्वेस्ट किया है, तो टैक्स सेविंग का भी फायदा मिलता है. इसे किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस से कराया जा सकता है.