• होम
  • तस्वीरें
  • Govt Scheme: सरकारी गारंटी वाली 8 दमदार स्कीम, पैसा लगाने पर मिलते हैं टैक्स छूट के अलावा कई फायदे

Govt Scheme: सरकारी गारंटी वाली 8 दमदार स्कीम, पैसा लगाने पर मिलते हैं टैक्स छूट के अलावा कई फायदे

ज्यादातर लोग निवेश के लिए सुरक्षित जगह की ओर रुख करते हैं. लोग चाहते हैं कि वो ऐसे इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करे, जहां टैक्स की छूट को मिले ही, साथ ही रिस्क एपेटाइट भी कम हो. अगर आप भी ऐसी सरकारी योजनाओं में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप किन-किन स्कीम में निवेश कर सकते हैं. ये ऐसी सरकारी स्कीम हैं, जहां आपका पैसा डबल भी हो सकता है...
Updated on: October 04, 2021, 02.22 PM IST
1/8

अटल पेंशन योजना में लगाएं पैसा

इस योजना में कम निवेश करने पर भी आपको तय पेंशन मिलती है. अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को पॉलिसी का फायदा मिलता है. इस स्कीम में उम्र के साथ-साथ निवेश की राशि भी बढ़ती जाएगी. इसमें निवेश करने पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. 

2/8

नेशनल पेंशन स्कीम भी है बेहतर ऑप्शन

इस स्कीम में किसी निवेशक को 60 साल की आयु तक निवेश करना होता है. नेशनल पेंशन स्कीम के तहत निवेश की गई रकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है. इसके बाद आपको लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से हर साल जमा की गई 40 फीसदी रकम से एक राशि मिलती है, जबकि बाकी हिस्से को आप निकाल सकते हैं.

3/8

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश

भारतीय रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करता है. रिजर्व बैंक की ओर से ग्राम के हिसाब गोल्ड बॉन्ड जारी करता है. निवेशक इसमें पैसा लगा सकते हैं और मैच्योरिटी के समय इसे भुना सकते हैं. सॉवरेनग गोल्ड बॉन्ड पर मेकिंग चार्ज और शुद्धता को लेकर चार्ज नहीं लगता. ये बॉन्ड Demat अकाउंट में रखे जाते हैं और इस पर TDS भी नहीं कटता.

4/8

सरकारी प्रतिभूतियों में पैसा लगाने का सलाह

बता दें कि सरकारी प्रतिभूतियां या गवर्नमेंट सिक्योरिटीज सबसे सुरक्षित निवेश होती हैं. एक रिटेल निवेशक ट्रेजरी बिल्स (T-Bills) और सरकारी डेट्स बॉन्ड्स में निवेश करता है. इनका मैच्योरिटी पीरियड 91 दिनों से लेकर 40 साल तक का होता है. इन पर मिले ब्याज पर TDS भी नहीं कटता है.   

5/8

सुकन्या समृद्धि से इंश्योर होगा बेटी का भविष्य

इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बच्ची के लिए खाता खुलवाया जा सकता है. इसे आप पोस्ट ऑफिस या किसी भी बड़े बैंक में खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में 2 बच्चियों के लिए खाता खुलवाया जा सकता है. इस खाते को 250 रुपए के निवेश से शुरू किया जा सकता है. 

6/8

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

अगर आप सुरक्षित जगह पर पैसा लगाना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) में निवेश की सोच सकते हैं. अगर आप भी घर बैठे रिटायरमेंट के बाद मंथली पेंशन चाहते हैं तो इसके लिए आपको 15 लाख रुपए इस स्कीम के तहत निवेश करने होंगे. इस स्कीम में 1,000 से लेकर 10,000 रुपए तक की पेंशन मिलती है. मतलब अगर आपने 15 लाख रुपए जमा किए हैं तो 8 फीसदी की दर से ब्याज  के साल में 1.20 लाख रुपए हो जाएंगे.अब ये रकम आपको मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना तौर पर मिलेगी.

7/8

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

ये एक तरह का टर्म इंश्योरेंस प्लान है. इसमें निवेश के बाद अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए का मुआवजा मिलता है. 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी. इस स्कीम में पैसा लगाकर आप टैक्स भी बचा सकते हैं. 

8/8

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट बेहतर ऑप्शन

इस स्कीम में निवेश करने पर भी आपको टैक्स छूट का फायदा मिलता है. क्योंकि ये सरकारी स्कीम है तो इसमें आपका निवेश एकदम सुरक्षित रहता है. किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर आप यहां निवेश करा सकते हैं. इसका मैच्योरिटी का समय 5 साल का होता है.