• होम
  • तस्वीरें
  • इस स्‍माल बैंक में मिनटों में खोलिये सेविंग्‍स अकाउंट, हर साल FD से ज्‍यादा होगी कमाई

इस स्‍माल बैंक में मिनटों में खोलिये सेविंग्‍स अकाउंट, हर साल FD से ज्‍यादा होगी कमाई

स्‍माल बैंक का यह भी दावा है कि सेविंग्‍स अकाउंट मिनटों में घर बैठे खुलवाया जा सकता है.
Updated on: May 06, 2021, 03.22 PM IST
1/4

बिना मेन्‍टेनेंस चार्ज सालाना 7% ब्‍याज 

इक्विटॉस स्‍माल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, बैंक के सेविंग्‍स अकाउंट होल्‍डर्स को 1 लाख रुपये से ज्‍यादा और 2 करोड़ रुपये से कम के बैलेंस पर सालाना 7 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. ये ब्‍याज दर 1 अप्रैल 2021 से लागे है. इसके अलावा,  सेविंग्‍स  अकाउंटहोल्‍डर्स को कई अन्‍य फायदे भी मिल रहे हैं. जैसेकि, अकाउंट होल्‍डर, चौबीसों घंटे ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकेंगे. उनको मंथली एवरेज बैलेंस रखने की कोई बाध्‍यता नहीं होगी. वहीं, फ्री रुपे डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नॉमिनी बनाने की भी सुविधा मिलेगी. सेविंग्‍स अकाउंट पर स्‍माल बैंक कोई मेन्‍टेनेंस चार्ज भी नहीं वसूल रहा है. बैंक का दावा है कि महज 10 मिनट में सेल्‍फी सेविंग्‍स अकाउंट खोला जा सकता है. 

2/4

कैसे होगा ब्‍याज का कैलकुलेशन 

बैंक के मुताबिक, 7 फीसदी ब्‍याज उन्‍हीं अकांउटहोल्‍डर्स को मिलेगा, जिनके खाते में बैलेंस 1 लाख रुपये से ज्‍यादा और 2 करोड़ रुपये से कम होगा. बैंक की तरफ से ब्‍याज की कैलकुलेशन डेली क्‍लोजिंग बैलेंस यानी रोज आपके अकांउट में कितना बैलेंस है, उसके आधार पर किया जाएगा. बैंक की तरफ से ब्‍याज का भुगतान तिमाही आधार पर सीधे अकाउंट में किया जाएगा. बैंक ने साफ तौर पर कहा है कि अकाउंट होल्‍डर्स अप्रैल 2020 से प्रभावी नियम-शर्तों को सही तरह से पढ़ लें. अब एक सवाल यह कि यदि अकाउंट में 1 लाख से कम और 2 करोड़ से ज्‍यादा बैलेंस है तो कितना ब्‍याज मिलेगा. बैंक के मुताबिक, 1 लाख रुपये तक के जमा बैलेंस पर सालाना ब्‍याज 3.50 फीसदी है. वहीं, 2 करोड़ से ज्‍यादा और 50 करोड़ रुपये तक के डेली क्‍लोजिंग बैलेंस पर बैंक 6.0 फीसदी सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है.   

3/4

FD से ज्‍यादा फायदा 

इक्विटॉस स्‍माल फाइनेंस बैंक के सेविंग्‍स अकाउंट पर अधिकतम 7 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. वहीं, यदि हम एफडी से तुलना करें तो तकरीबन 1.5 से 2 फीसदी का अधिक  फायदा हो रहा है. जैसेकि, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) दो करोड़ रुपये से कम के घरेलू एफडी पर अधिकतम 5.40 फीसदी का ब्‍याज ऑफर कर रहा है. अगर, एसबीआई में एक साल की एफडी करते हैं तो सालाना ब्‍याज 5 फीसदी मिलेगा. वहीं, अगर एफडी पांच साल की है तो सालाना ब्‍याज 5.40 फीसदी है. 

4/4

मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 2.6 गुना बढ़ा 

इक्विटॉस स्‍माल फाइनेंस बैंक का मार्च तिमाही (जनवरी-मार्च 2021) में नेट प्रॉफिट 2.6 गुना उछलकर 113 करोड़ रुपये रहा था. बैंक ने एक साल पहले की इसी तिमाही में 43 करोड़ का मुनाफा कमाया था. इस बैंक की स्‍थापना 2016 में हुई थी. पहले यह इक्विटॉस माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड था. इस बैंक का हेडर्क्‍वाटर चेन्‍नई में है. आरबीआई से इसे 30 जून 2016 को स्‍माल बैंक का लाइसेंस मिला था.