• होम
  • तस्वीरें
  • पैसों की तंगी ऐसे हो सकती है दूर, इस खाते से दो तरह से निकाल सकते हैं रकम

पैसों की तंगी ऐसे हो सकती है दूर, इस खाते से दो तरह से निकाल सकते हैं रकम

Covid 19 भारत में तेजी से फैल रहा है. यह भी खबर है कि सरकार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा सकती है. इससे अगर किसी के पास पैसों की तंगी हो रही है तो वह अपने PF खाते से विड्राल कर सकता है. जी हां, EPFO ने इस संकट में PF खाते से 3 महीने के वेतन के बराबर पैसे निकालने की सुविधा दी है. EPFO की मानें तो इन दिनों PF खाते से विड्राल के लिए उसके पास सैकड़ों आवेदन आए हैं.
Updated on: April 09, 2020, 12.09 PM IST
1/5

कैसे निकाल सकते हैं पैसा

EPFO ने Lockdown में अंशधारकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सिस्टम को अपग्रेड किया है. अब PF खाते से विड्राल के समय संबंधित PF दफ्तर एक बार वेरिफिकेशन करेगा. इसके बाद 3 दिन में बैंक में पैसा क्रेडिट हो जाएगा.

2/5

रिटायरमेंट वाले भी निकाल सकते हैं पैसा

यही नहीं जो लोग रिटायर हो रहे हैं वे अपने पेंशन फंड से भी एडवांस ले सकते हैं. बता दें कि प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में नौकरी करने वालों के लिए EPFO पेंशन नियम में बदलाव कर चुका है. इससे जल्द ही आप पेंशन फंड को एडवांस के रूप में निकाल सकेंगे. अभी तक यह फायदा सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को मिलता है. हालांकि EPFO सदस्‍यों को यह फायदा रिटायरमेंट के बाद ही मिलेगा.  

3/5

पेंशन कमुटेशन

Pension Commutation से जुड़ा यह नियम लागू हो चुका है. EPFO बोर्ड ने बीते साल अगस्‍त में इस नियम को मंजूरी दे दी थी. इस सुविधा से लाखों पेंशन पाने वाले रिटायर कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

4/5

आधार लिंक

EPFO एक ऐसी व्यवस्था भी कर चुका है, जिसमें व्यक्ति को रिटायरमेंट के दिन ही PF मिल जाएगा और समय पर पेंशन मिलेगी. उन्होंने कहा कि PF के अधिकतम लाभ के लिए UAN को आधार (Aadhaar) के साथ जोड़ने की जरूरत है.

5/5

पेंशन एडवांस

इस सुविधा के तहत पेंशनर 15 साल की पेंशन का एक तिहाई हिस्सा रिटायरमेंट के बाद एडवांस के रूप में निकाल सकेंगे. यह पैसा उन्‍हें एकमुश्त दिया जाएगा.