• होम
  • तस्वीरें
  • EPFO: बैंक अकाउंट UAN में जरूर करा लें अपडेट, वर्ना हो सकती है दिक्‍कत

EPFO: बैंक अकाउंट UAN में जरूर करा लें अपडेट, वर्ना हो सकती है दिक्‍कत

EPFO UAN Bank Account Update: कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के हर मेम्‍बर को एक यूनिवर्सिल अकाउंट नंबर (UAN) मिलता है. इस UAN नंबर में कर्मचारी के सभी PF अकाउंट्स की डिटेल होती है.
Updated on: September 27, 2021, 05.20 PM IST
1/5

अगर UAN के साथ गलत बैंक खाता डिटेल जुड़ जाए तो? 

EPFO का कहना है कि अगर UAN के साथ गलत बैंक खाता संख्या या IFSC लिंक हो जाते हैं तो भविष्य में EPF से विदड्रॉल फेल हो सकता है. अगर आपके UAN के साथ गलत बैंक खाता डिटेल्स लिंक हो गई हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कर्मचारी घर बैठे-बैठे इसे अपडेट करा सकते हैं. 

2/5

UAN में बैंक डिटेल कैसे करें अपडेट

EPFO के मुताबिक, सबसे पहले EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं. यहां UAN व पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. अब ‘मैनेज’ टैब पर क्लिक करें. आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू आएगा. इस मेन्यू में  'डॉक्‍यूमेंट्स' सलेक्ट करें. यहां बैंक अकाउंट नंबर, नाम और IFSC की जानकारी भरें और सेव पर क्लिक करें. बैंक अकाउंट डिटेल सेव करने के बाद 'KYC पेंडिंग फार अप्रूवल' दिखने लगेगा. एम्‍प्‍लॉयर की ओर से अप्रूव होने के बाद 'KYC पेंडिंग फार अप्रूवल'  बदलकर 'डिजिटली अप्रूव्‍ड KYC' आपको दिखने लगेगा. 

3/5

SBI में अकाउंट पर खास फायदा 

अगर ईपीएफओ मेम्‍बर का बैंक अकाउंट स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है, तो यह बैंक की ओर से खुद ही डिजिटली वेरिफाइड हो जाएगा. एसबीआई कस्‍टमर को यह खास सुविधा मिलती है. 

4/5

वेरिफिकेशन के बाद आएगा मैसेज 

एम्‍प्‍लॉयर या एसबीआई की ओर से डिटेल की वेरिफिकेशन के बाद ईपीएफओ की ओर से मेम्‍बर को कन्‍फर्मेशन का मैसेज भी मिलेगा. 

5/5

एम्‍प्‍लॉयर से जवाब न मिले तो क्‍या करें?

अगर एम्‍प्‍लॉयर बैंक डिटेल्स अपडेशन रिक्वेस्ट पर रिस्‍पांस नहीं कर रहा है, तो सबसे पहले अपने एचआर डिपार्टमेंट या एडमिनिस्ट्रेशन या सीनियर एग्‍जीक्‍यूटिक्‍वस को इसकी जानकारी दें. अगर फिर भी कंपनी की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है तो फिर EPF Grievance पर इसकी शिकायत कर सकते हैं.