• होम
  • तस्वीरें
  • UAN नंबर के लिए डायरेक्ट UMANG App पर कर सकते हैं अप्लाई, जानें कैसे करता है काम

UAN नंबर के लिए डायरेक्ट UMANG App पर कर सकते हैं अप्लाई, जानें कैसे करता है काम

अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स हैं तो अपने कर्मचारी भविष्य निधि के यूएएन (UAN) नंबर अलॉटमेंट के लिए डायरेक्ट सरकारी उमंग ऐप (UMANG App) से अप्लाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप अपने यूएएन नंबर को एक्टिव भी कर सकते हैं. आप जानते हैं कि यूएनएन नंबर एक खास नंबर होता है, जिसे कर्मचारियों को पीएफ राशि का मैनेजमेंट करने वाली सरकारी संस्था ईपीएफओ जारी करती है. (ज़ी बिज़नेस)
Updated on: August 03, 2020, 02.16 PM IST
1/5

ऐसे करें ऐप डाउनलोड

गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. कई बार यहां मिलते-जुलते नाम से कई क्लोन ऐप या पेक ऐप भी होते हैं. ऐसे में उमंग ऐप को ऑफिशियल चैनल के जरिेये डाउनलोड करना चाहिए. इसे आप 97183-97183 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर डाउनलोड कर सकते हैं.  

2/5

यूएएन जेनरेट ऐसे करना होता है

उमंग ऐप इन्स्टॉल होने के बाद ओपन करें. इसमें EPFO पर टैप करें और employee centric service में जाएं. इसमें नीचे की तरफ यूएएन नंबर जेनरेट करने के मौजूद UAN allotment पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते हैं.  

3/5

यूएएन एक्टिव ऐसे करना होता है

इसके लिए भी उमंग ऐप पर EPFO पर टैप करें और employee centric service में जाना होता है और नेक्स्ट पेज पर नीचे की तरफ UAN Activation में जाना होता है. 

4/5

क्लेम भी कर सकते हैं ट्रैक

उमंग ऐप पर आप ईपीएफओ की कई दूसरी सेवाएं भी ले सकते हैं. इसमें आप क्लेम भी ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा अपना ईपीएफ पासबुक भी देख सकते हैं.  

5/5

मेडिकल स्टूडेंट के लिए उमंग पर नई सुविधा

मेडिकल के स्टूडेंट अब उमंग ऐप पर इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च शॉर्ट टर्म स्टूडेंटशिप की पूरी डीटेल जान सकते हैं. इसमें टाइमलाइन, सबमिट किए एप्लीकेशन की चेकिंग, ऑनलाइन रिपोर्ट सबमिट करना और रिजल्ट भी ट्रैक कर सकते हैं.