• होम
  • तस्वीरें
  • Education Loan वालें ग्राहकों को इन बातों का रखना चाहिए ख्याल, वरना पढ़ाई के समय आ सकती हैं दिक्कतें

Education Loan वालें ग्राहकों को इन बातों का रखना चाहिए ख्याल, वरना पढ़ाई के समय आ सकती हैं दिक्कतें

देश और दुनिया में पढ़ाई का सिस्टम बिल्कुल ही बदल गया है, चाहें उसके खर्च की बात करें या फिर फॉर्मेट की. सभी में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में लोगों के अंदर एजुकेशन को बढ़ावा देते हुए एजुकेशन लोन (Education Loan) लेने का क्रेज बढ़ गया है. ये मदद आपको बैंक की तरफ से मिलती है. लेकिन अगर आपने बैंक से लिए हुए एजुकेशन लोन (Education Loan repayment) की रीपेमेंट को सही तरीके से मैनेड नहीं किया, तो स्टूडेंट्स को पढ़ाई के समय दिक्कतें आ सकती है. फिलहाल देश में एजुकेशन इंफ्लेशन रेट करीब 11-12 परसेंट चल रहा है. ऐसे में पढ़ाई के लिए लोन ऑप्शन मजबूरी है. आइए हम आपको बताते हैं कि आपको एजुकेशन लोन को चुकाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे की रीपेमेंट का तरीका और आसान हो जाएगा.
Updated on: October 25, 2021, 09.57 AM IST
1/4

EMI कम करने के लिए टेन्योर का रखें लॉन्ग पीरियड

अगर किसी ग्राहक ने सिक्यॉर्ड एजुकेशन लोन (Secured Education Loan) लिया है तो इसका टेन्योर काफी लंबा रखना चाहिए. इससे आपकी EMI तो कम बनेगी ही साथ ही आपको इसे भरने का समय मिल जाएगा. आपकी एजुकेशन जब तक चलेगी, बैंक की तरफ से मोराटोरियम मिलता रहेगा. लेकिन जैसे ही पढ़ाई पूरी हुई, बैंक आपसे EMI वसूलेगा. ऐसे में अगर आप मोराटोरियम के दौरान कुछ हिस्सा चुका देते हैं तो बाद इसका काफी फायदा मिलेगा.

2/4

पार्ट टाइम जॉब पर करें फोकस

पढ़ाई के दौरान की लोन चुकाने की कोशिश शुरू कर दें. इसका मतलब साफ है कि पढ़ाई के साथ-साथ अपनी पार्ट टाइम नौकरी ढूंढ़ लें. आप ट्यूशन दे सकते हैं, आर्ट में इंट्रेस्ट है तो अपनी पेटिंग्स को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं. वहीं अगर ग्राफिक्स का काम आता है तो उस काम को कॉन्ट्रैक्ट पर उठा सकते हैं. इसके अलावा आप कंटेंट राइटिंग का भी काम शुरू कर सकते हैं. इस तरह कुछ काम करें और होने वाली कमाई से लोन का भुगतान करें.

3/4

सेविंग्स का रखें ख्याल

डिपेंड ये भी करता है कि आप जितना कमाते हैं उसमें से कितना सेव कर पाते हैं, जो कि आज के टाइम के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर आपका लाइफस्टाइल कमाई के अनुरूप अपग्रेड हो रहा है तो सेविंग मुश्किल होगा. ऐसे में इस बात को सुनिश्चित करें के रेग्युलर नौकरी से भी सेविंग करनी है. (Education loan tips) इसके अलावा पार्ट टाइम नौकरी से बचने वाले पैसे से भी आप कर्ज चुका सकते हैं. बात जब खर्च की हो तो चाहत और जरूरत के बीच अंतर पहचानें और वहीं खर्च करें जहां जरूरी हो.

4/4

फ्यूचर की पूरी रखें कैलकुलेशन

Education Loan लेते समय फ्यूचर का कैलकुलेशन पहले से ही कर दें. आप जिस कोर्स को सेलेक्ट कर रहे हैं, शायद वो काफी इंट्रस्टिंग सा लग रहा है, लेकिन क्या पता उसका स्कोप कम हो, यानी उसमें नौकरी ही न मिले तो क्या फायदा. ऐसे में पूरा कैलकुलेशन डब्बा गोल हो सकता है. सबसे पहले कोर्स सेलेक्ट करें और उस पढ़ाई के फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए ही एजुकेशन लोन का रिस्क लें. खासकर की इन बातों का ख्याल रखें, पढ़ाई पूरी होने के बाद आपकी नौकरी देश में लगेगी या विदेश में लगेगी, उसके लिए क्या एडिशनल डिग्री की भी जरूरत है, किस देश में उस नौकरी की सबसे ज्यादा डिमांड है, वहां जाने के लिए वीजा पॉलिसी क्या है, ये बातें जरूर सोचे.