• होम
  • तस्वीरें
  • e-Shram Portal: रजिस्ट्रर्ड मजदूरों को इन योजनाओं का भी मिलेगा फायदा, जानिए कैसे बनवाएं ई-श्रमिक कार्ड

e-Shram Portal: रजिस्ट्रर्ड मजदूरों को इन योजनाओं का भी मिलेगा फायदा, जानिए कैसे बनवाएं ई-श्रमिक कार्ड

देश के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने पिछले महीने एक बेहतरीन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 2 लाख रुपए तक का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस बेनेफिट मिलेतगा. अगर आपने अभी तक इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो करा लीजिए क्योंकि यहां आपको केंद्र सरकार की और योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं कि आप इस पोर्टल पर कैसे रजिस्टर करा सकते हैं.
Updated on: September 30, 2021, 01.33 PM IST
1/5

कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन?

इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी मजदूर की उम्र 16-59 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि पोर्टल पर आपको ये जानकारी देनी होगी कि आफ EPFO या ESIC के सदस्य नहीं है. अगर आप इन दोनों संस्थानों के सदस्य होंगे तो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. इस पोर्टल में वही मजदूर रजिस्टर करा सकते हैं, जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं. 

2/5

कैसे बनेगा ये कार्ड ?

कार्ड को बनाने के लिए मजदूर को ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा. यहां रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आधार (Aadhaar Card) या मोबाइल नंबर, जो आधार कार्ड से लिंक है, उसे डालना होगा. इस पर वर्कर्स का नाम, पेशा, पता, एजुकेशन, स्किल जैसी जानकारी देनी होगी. 

3/5

मजदूरों को मिलेगा ये लाभ

मजदूरों को इस पोर्टल के माध्यम से 2 लाख रुपए तक का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा. इसमें 1 साल का प्रीमियर सरकार की ओर से दिया जाएगा. अगर रजिस्टर्ड मजदूर किसी दुर्घटना का शिकार होते हैं तो उनकी मौत या पूर्ण विकलांगता पर 2 लाख रुपए का कवरेज मिलेगा. अगर आंशिक रूप से विकलांग होते हैं तो 1 लाख रुपए का लाभ मिलेगा. 

4/5

इन योजनाओं का भी मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि जो मजदूर इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाएंगे, उन्हें कुछ और योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को इस पोर्टल के तहत श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का भी लाभ मिलेगा. 

5/5

इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं मजदूर

मजदूर आसानी से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा पाएं, इसके लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर को जारी किया है. ये नंबर है 14434. अगर किसी मजदूर को रजिस्ट्रेशन करवाने में परेशानी हो रही है, तो वो इस पोर्टल के माध्यम से करवा सकता है.