• होम
  • तस्वीरें
  • अगर ATM से जा रहे हैं पैसा निकालने तो इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो लग सकता है चूना

अगर ATM से जा रहे हैं पैसा निकालने तो इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो लग सकता है चूना

कोरोना वायरस के कारण इस दिनों भारत सहित दुनिया भर के देशों के लोग भीड़ वाली जगहों में जाने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में बैंक जाकर कैश निकालने की जगह एटीएम (ATM) से पैसा निकालना ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक है.
Updated on: May 03, 2020, 05.25 PM IST
1/6

इन बातों का रखें ध्यान

ध्यान रखें कि जब आप ट्रांजेक्शन करने के लिए एटीएम रूप के अंदर हों तो दूसरा कोई भी व्यक्ति आप के आस-पास मौजूद न हो. अगर कोई दूसरा व्यक्ति अपनी बारी का इंतजार कर रहा है तो आप उससे छिपाकर अपना ATM पिन दर्ज करें या फिर उसे दरवाजे के बाहर इंतजार करने को कहें.

2/6

किसी के साथ भी शेयर न करें डिटेल

ट्रांजेक्शन करने समय किसी भी अनजान आदमी से एटीएम से जुड़ी मदद न मांगे, अगर आपको एटीएम से कैश निकालने में दिक्कत हो रही है तो एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड की मदद ली जा सकती है. इसके अलावा किसी भी और पर भरोसा ना करें.

3/6

एटीएम पर पिन न लिखें

कई बार भूलने के डर से व्यक्ति डेबिट कार्ड या एटीएम पर पिन नंबर लिख लेते हैं, यह अच्छी आदत नहीं है. ऐसा करने से आपके साथ फ्राड हो सकता है, इसलिए ऐसा पिन बनाए जिसे आसानी से याद रखा जा सके. इसके साथ ही साथ समय - समय पर अपने डेबिट कार्ड का पिन बदलते रहना चाहिए.

4/6

बैंक से एएमएस अलर्ट सर्विस ले

एकाउंट में जमा पैसे के साथ किसी भी प्रकार का फ्राड न हो इसके लिए जरूरी है कि एकाउंट होल्डर ने बैंक से एएमएस अलर्ट सर्विस ले रखी हो, यह बेहद सस्ती सुविधा है जिसके द्वारा खाते में होने वाले हर ट्रांजेक्शन की जानकारी एएमएस के जरिए मिल जाती है. अगर किसी भी लेनदेन का एएमएस आपकी अनुमति के बगैर आता है तो उसे तत्काल संबंधित बैंक की मदद लेकर ब्लॉक करा दें.

5/6

हो सकता है नुकसान

सबसे जरूरी चीज यह है जब एटीएम पर होम स्क्रीन नजर आ रही हो तभी अपना कार्ड ट्रांजेक्शन के लिए लगाएं और ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद जब फिर से होम स्क्रीन नजर आने लगे तभी ATM से बाहर जाएं. क्योंकी आपकी एक छोटी सी गलती से आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.    

6/6

ठगी का शिकार बन सकते हैं आप

दरअसल, ATM कार्ड के बारे में जानकारी चुराकर आसानी से आपको ठगी का शिकार बनाया जा सकता है. इसे एटीएम स्कीमिंग कहते हैं. इसमें चोर एटीएम मशीन के कार्ड रीडर के ऊपर नकली कार्ड रीडर फिट कर देते हैं और पासवर्ड जानने के लिए की- बोर्ड के ऊपर स्कैनर लगा देते हैं.