• होम
  • तस्वीरें
  • Home Loan: 30 लाख के लोन पर 25 लाख ब्याज, चेक करें कहां होगा कम नुकसान

Home Loan: 30 लाख के लोन पर 25 लाख ब्याज, चेक करें कहां होगा कम नुकसान

घर खरीदने के लिए Home Loan लेना बहुत से लोगों की मजबूरी है. लेकिन इस बात का कैलकुलेशन जरूर करना चाहिए कि आप होम लोन पर कुल कितना ब्याज बैंक को दे देते हैं. होम लोन देते समय अलग अलग बैंकों की ब्याज दर जरूर पता करें.
Updated on: August 06, 2021, 02.59 PM IST
1/4

SBI से होम लोन

अगर 30 लाख का होमलोन 25 साल के लिए लेते हैं. बैंक की होमलोन ब्याज दर 6.80 फीसदी के अनुसार मंथली EMI 22900 रुपये होगी और कुल इंटरेस्ट 24,96,045 रुपये होगा. (reuters)  

2/4

ICICI बैंक से होम लोन

अगर 30 लाख का होमलोन 25 साल के लिए लेते हैं. बैंक की होमलोन ब्याज दर 7.50 फीसदी के अनुसार मंथली EMI 24168 रुपये होगी और कुल इंटरेस्ट 28,00,271 रुपये होगा. (reuters)  

3/4

HDFC Ltd से होम लोन

अगर 30 लाख का होमलोन 25 साल के लिए लेते हैं. बैंक की होमलोन ब्याज दर 7.25 फीसदी के अनुसार मंथली EMI 23711 रुपये होगी और कुल इंटरेस्ट 26,90,707 रुपये होगा. (image: pixabay)  

4/4

पंजाब नेशनल बैंक से होम लोन

अगर 30 लाख का होमलोन 25 साल के लिए लेते हैं. बैंक की होमलोन ब्याज दर 7 फीसदी के अनुसार मंथली EMI 22259 रुपये होगी और कुल इंटरेस्ट 25,82,152 रुपये होगा. (PTI)