• होम
  • तस्वीरें
  • दिवाली पर FD में लॉक करें पैसा; SBI, PNB, ICICI, HDFC बैंक अगले साल तक देंगे इतना रिटर्न 

दिवाली पर FD में लॉक करें पैसा; SBI, PNB, ICICI, HDFC बैंक अगले साल तक देंगे इतना रिटर्न 

Diwali Bank FD Investment: दिवाली पर सेफ इन्‍वेस्‍टमेंट के साथ-साथ फिक्‍स इनकम का जरिए तलाश रहे हैं, तो बैंक एफडी बेस्‍ट ऑप्‍शन है.
Updated on: October 26, 2021, 05.03 PM IST
1/5

PNB: 5.5 फीसदी तक रिटर्न 

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 1 साल की एफडी पर रेग्‍युलर कस्‍टमर को 5 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 5.50 फीसदी हैं. ये ब्‍याज दरें 1 अगस्‍त 2021 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. अगर यहां 5 लाख रुपये की एफडी इस दिवाली करते हैं, तो अगली दिवाली तक ब्‍याज से रेग्‍युलर कस्‍टमर को 25,473 रुपये और सीनियर सिटीजन को 28,072 रुपये की आमदनी होगी. 

2/5

HDFC Bank: 5.4 फीसदी तक रिटर्न 

HDFC बैंक 1 साल की एफडी पर रेग्‍युलर कस्‍टमर को 4.9 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 5.40 फीसदी हैं. ये ब्‍याज दरें 21 मई 2021 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. अगर यहां 5 लाख रुपये की एफडी इस दिवाली करते हैं, तो अगली दिवाली तक ब्‍याज से रेग्‍युलर कस्‍टमर को 24,954 रुपये और सीनियर सिटीजन को 27,552 रुपये की आमदनी होगी. 

3/5

SBI: 5.5 फीसदी तक रिटर्न 

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 1 साल की एफडी पर रेग्‍युलर कस्‍टमर को 5 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 5.50 फीसदी हैं. ये ब्‍याज दरें 8 जनवरी 2021 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. अगर यहां 5 लाख रुपये की एफडी इस दिवाली करते हैं, तो अगली दिवाली तक ब्‍याज से रेग्‍युलर कस्‍टमर को 25,473 रुपये और सीनियर सिटीजन को 28,072 रुपये की आमदनी होगी.

4/5

ICICI Bank: 5.4 फीसदी तक रिटर्न 

ICICI बैंक 1 साल की एफडी पर रेग्‍युलर कस्‍टमर को 4.9 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 5.40 फीसदी हैं. ये ब्‍याज दरें 21 अक्‍टूबर 2020 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. अगर यहां 5 लाख रुपये की एफडी इस दिवाली करते हैं, तो अगली दिवाली तक ब्‍याज से रेग्‍युलर कस्‍टमर को 24,954 रुपये और सीनियर सिटीजन को 27,552 रुपये की आमदनी होगी.

5/5

5 साल की FD पर टैक्‍स छूट 

अगर आप किसी भी बैंक में 5 साल की FD कराते हैं, तो सेक्‍शन  80C में टैक्‍स छूट का लाभ मिलता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है. इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स बचाया जा सकता है. इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. यह अवधि 10 साल तक बढ़ सकती है.     (नोट: FD की ब्‍याज दरें बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट्स से ली गई हैं.)