• होम
  • तस्वीरें
  • शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अलर्ट! आपके पास है ये अकाउंट तो 31 मार्च तक कर लें ये काम, वरना खाता हो जाएगा फ्रीज

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अलर्ट! आपके पास है ये अकाउंट तो 31 मार्च तक कर लें ये काम, वरना खाता हो जाएगा फ्रीज

Demat Account Nominee: अगर आप शेयर बाजार (Stock Market) में ट्रेडिंग करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. डीमैट खातों (Demat Accounts) के संबंध में नॉमिनी की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है. अगर आपने इस डेडलाइन तक नॉमिनेशन नहीं किया तो ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट्स डेबिट के लिए फ्री हो जाएंगे.
Updated on: March 10, 2023, 03.32 PM IST
1/4

31 मार्च तक दर्ज करें नॉमिनी

आपको बता दें कि सेबी के नियम के मुताबिक, जिन लोगों के पास डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट है, उनको 31 मार्च 2023 तक नॉमिनी का नाम दर्ज करना अनिवार्य है. जिन्होंने अब तक डीमैट या ट्रेडिंग खाते में नॉमिनेशन नहीं किया है वे 31 मार्च, 2023 तक कर सकते हैं. पहले इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च, 2022 थी.

2/4

नॉमिनी बनने के लिए गवाह की जरूरत नहीं

सेबी ने कहा है कि नॉमिनी बनाने के लिए किसी गवाह की जरूरत नहीं है. Nominee के फॉर्म पर खाताधारक को हस्ताक्षर करना जरूरी होगा. इसके अलावा, ई-साइन सुविधा का उपयोग करके ऑनलाइन दाखिल किए गए नॉमिनेशन/घोषणा पत्र में गवाह की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, अगर खाताधारक हस्ताक्षर के बजाय अंगूठे के निशान का उपयोग करता है, तो फॉर्म पर एक गवाह के हस्ताक्षर भी होने चाहिए.

3/4

डीमैट में कैसे करें नॉमिनेशन

अपने डीमैट खाते (Demat Account) में नॉमिनी को जोड़ने के लिए, आप नामांकन फॉर्म भर सकते हैं, उस पर हस्ताक्षर कर सकते हैं और कंपनी के हेड ऑफिस के पते पर कुरियर करें. नॉमिनेशन आपके ट्रेडिंग और डीमैट खाते पर लागू होगा. हालांकि, नॉमिनी को आपके डीमैट खाते में जोड़ा जाएगा.

4/4

ऐसे करें अप्लाई

अपने डीमैट अकाउंट (Demat Account) को लॉगिन करें. इसके बाद जो पेज खुलेगा, उसके 'My nominees सेग्मेंट में जाएं. इसके बाद आप 'एड नॉमिनी' या 'opt-out' चुन सकते हैं. नॉमिनी की डिटेल फाइल करें और नॉमिनी का आईडी प्रूफ अपलोड करें. इसके बाद, 'प्रतिशत' में नॉमिनी का हिस्सा दर्ज करें. इसके बाद डॉक्यूमेंट पर ई-साइन करें. यह प्रोसेस Aadhaar OTP के जरिए पूरी करनी होगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और 24-48 घंटों के भीतर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.