• होम
  • तस्वीरें
  • Delhi News: श्रमिकों के खाते में आएंगे 5 हजार रुपये, दिल्ली की सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान 

Delhi News: श्रमिकों के खाते में आएंगे 5 हजार रुपये, दिल्ली की सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान 

दिल्ली सरकार (Delhi government) ने राजधानी दिल्ली में निर्माण का काम करने वाले रजिस्टर्ड श्रमिकों (registered labours) के खाते में जल्द ही पांच हजार रुपये आएंगे. राज सरकार की ओर से ये राशि कोविड (Covid 19) के चलते बने मुश्किल हालात के चलते श्रमिकों की मदद के लिए दी जाएगी. 
Updated on: April 23, 2021, 04.45 PM IST
1/6

दो लाख से ज्यादा श्रमिकों को मिलेगा फायदा

सरकार की ओर से कुल 2,10,684 निर्माण श्रमिकों (construction workers) को ये राशि प्रदान की जाएगी. सरकार की ओर से अबतक 1,05,750  श्रमिकों के बैंक खातों में 52.88 करोड़ रुपयों की सहायता राशि दी जा चुकी है बाकी सभी को भी आने वाले दिनों में ये सहायता राशि भेज दी जाएगी. 

2/6

श्रमिकों के खाने का भी इंतजाम किया गया

दिल्ली सरकार द्वारा प्रवासी, दिहाड़ी और निर्माण कार्यो में लगे श्रमिकों की अन्य ज़रूरतों के पूरा करने के लिए दिल्ली के सभी जिलों में कई स्कूलों और कंस्ट्रक्शन साइट्स पर फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर भी शुरू कर दिए है. गुरुवार शाम तक इन फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटरों में लगभग 7000 फ़ूड पैकेट्स बांटे गए है.

3/6

श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन बनाई जाएगी  

दिल्ली सरकार अगले 2-3 दिनों में निर्माण श्रमिकों के लिए एक हेल्पलाइन बनाने जा रही है, जहां किसी भी निर्माण श्रमिक जो बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड है या नहीं, उसे फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटरों, बेड की उपलब्धता, दवाओं और किसी भी अन्य समस्या के बारे में पर्याप्त जानकारी दी जाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी श्रमिकों और प्रवासियों से अपील की है कि वो दिल्ली न छोड़े क्योंकि दिल्ली सरकार उनके लिए सभी प्रकार की सहायता सुनिश्चित कर रही है.

4/6

सरकार ने ड्राइव चला कर किया रजिस्ट्रेशन

गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिल्ली में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की संख्या करीब 55 हज़ार थी, इन्हें पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से 5-5 हज़ार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई थी. इस सरकार द्वारा मेगा रेजिस्ट्रेशन ड्राइव चलाने के बाद बड़ी संख्या में श्रमिकों का पंजीकरण हुआ. दिल्ली में फिलहाल 1 लाख 72 हज़ार पंजीकृत निर्माण श्रमिक है.

5/6

केंद्र सरकार ने जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त अनाज देने का निर्णय लिया है.

केंद्र सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के तहत जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त अनाज देने का निर्णय लिया है. मई और जून तक प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त अनाज करीब 80 करोड़ लोगों को मिलेगा.  यह निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है.

6/6

दिल्ली में भी कोरोना वायरस का कहर

दिल्ली में भी कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) का कहर जारी है और स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को 24 घंटे में संक्रमण के कुल 26169 मामले आए, जबकि इस दौरान 306 मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9 करोड़ 56 लाख 348 हो गई है और मौत का आंकड़ा 13 हजार से ज्यादा हो गया है. गुरुवार को दिल्ली में 19609 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 851537 हो गई. दिल्ली में इस समय कोरोना के कुल 91,618 एक्टिव केस मौजूद हैं.