• होम
  • तस्वीरें
  • Crorepati बनने का Formula! कमाना आसान है अगर चलेंगे ऐसी 5 Financial Planning से

Crorepati बनने का Formula! कमाना आसान है अगर चलेंगे ऐसी 5 Financial Planning से

Warren buffet Crorepati tips : करोड़पति बनना आसान (how to become crorepati) नहीं है. क्योंकि, करोड़पति आपको सिर्फ सैलरी या बिजनेस से बनाया गया पैसा नहीं बनाता. बल्कि आपकी बचत (Savings) आपको करोड़पति बनाती है. जरूरी है सही समय पर सही जगह निवेश किया जाए. निवेश के लिए रणनीति भी बनाना जरूरी है. आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज ने सही समय और सही जगह पर निवेश की कुछ टिप्स दिए हैं.
Updated on: April 21, 2021, 02.31 PM IST
1/7

शेयर मार्केट से कैसे बनें अमीर

अब सवाल है कि शुरुआत कैसे करें! दुनिया के सबसे बड़े Investor Warren Buffet ने सिर्फ 11 साल की उम्र में ही इन्वेस्टमेंट (Investment) करना शुरू कर दिया था और आज वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं. जबकि भारत के दिग्‍गज Investor Rakesh Jhunjhunwala ने कमाई करने के लिए शेयर बाजार का सहारा लिया. इसके बाद आज वह बड़े निवेशकों में शुमार हैं.  

2/7

निवेश की जल्द शुरुआत

राठी के मुताबिक रईस बनने के लिए जरूरी है निवेश की जल्द शुरुआत. अगर आप कम उम्र में भी निवेश करना शुरू करते हैं तो बहुत छोटी बचत में भी आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं. लेकिन बचत के साथ यह भी ध्यान रखना होता है कि बचत के चक्कर में कहीं महीने का बजट का न बिगड़ जाए. ऐसे में सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP निवेश के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इंस्ट्रूमेंट बन गया है.

3/7

ऐसे बचाएं पैसे और बनें अमीर

1; आपको निवेश करने का फैसला जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी ले लेना चाहिए. लेकिन, अपने यहां पर लोगों की आदत में यह शुमार नहीं है. अगर आप 5 साल देर से निवेश शुरू करते हैं तो इस दौरान आपको जो रिटर्न मिल सकता था, वो मिलेगा क्या. इसका जवाब है शायद नहीं. इसलिए जल्द से जल्द बचत किए पैसे को निवेश कीजिए. आप अधिकतर मालदार लोगों को देखेंगे कि वे निवेश जरूर करते हैं.  

4/7

समय-समय पर निवेश को रिवयू करते रहें

2; अगर आप निवेश करते हैं तो समय-समय पर उसे रिवयू भी करते रहें. यह इसलिए करते रहना चाहिए कि अगर आप सालाना 12 फीसदी रिटर्न उम्मीद के साथ कहीं निवेश कर रहे हैं और आपको उस स्कीम में इतना रिटर्न न मिले, तो आपको दूसरा रास्ता अपना लेना चाहिए. आपके पास रिटर्न के अलावा किसी निवेश ऑप्शन में जोखिम कितना है इसका भी ध्यान रखना चाहिए. आखिर पैसा आपकी मेहनत का होता है.

5/7

म्यूचुअल फंड SIP के जरिए इक्विटी में पैसा लगाएं.

3; पैसा आज के समय में FD या PPF से बेहतर ऑप्शन इक्विटी फंड हैं. आप म्यूचुअल फंड SIP के जरिए इक्विटी में पैसा लगाएं. FD या PPF जैसी जगहों पर आपको सीमित रिटर्न मिलेगा. मगर इक्विटी फंड में आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा. कई म्यूचुअल फंड SIP स्कीमें अच्‍छा रिटर्न दे सकती हैं. बीते 1 साल में कई स्कीमों ने इतना भारी भरकम रिटर्न दिया भी है.  

6/7

हर महीने कितना खर्च किया जाए

4; आपको अपनी सैलेरी में एक लिमिट तय करनी होगी कि हर महीने कितना खर्च किया जाए. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आपको अधिकतम 70 फीसदी सैलेरी ही खर्च करनी चाहिए. बाकी 30 फीसदी पैसा अलग-अलग जगहों पर निवेश करें. एक और बात कि पहले लोग खर्च करने के बाद बचे हुए पैसों को बचत मानते थे.

7/7

पहले बचत करें फिर निवेश करें

5; अब पहले बचत कर लें और फिर बचे हुए पैसों से अपना और अपने परिवार का खर्चा चलाएं. बेवजह की खरीदारी न करें. अब कई कंपनियां तरह-तरह के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देती हैं. ऐसा ग्राहकों को रिझाने के लिए किया जाता है. इससे होता यह है कि लोग बिना जरूरत वाले सामान को भी डिस्काउंट के चलते खरीद लेते हैं. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. थोड़ा पैसा अपने खाते में हमेशा रखें ताकि जरूरत के समय इधर-उधर न भागना पड़े. इससे आपको जरूरत के समय अपने निवेश से पैसा नहीं निकालना होगा.