• होम
  • तस्वीरें
  • Credit Card: संभल कर करें क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल, नहीं तो हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान 

Credit Card: संभल कर करें क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल, नहीं तो हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान 

Credit Card: अगर समय पर क्रेडिट कार्ड बिल नहीं चुकाया तो आपको 5 नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. 
Updated on: June 15, 2021, 11.46 AM IST
1/5

देना पड़ सकता है ज्यादा इंटरेस्ट

क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा इंटरेस्ट लगता है. अब समय पर बिल का भुगतान नहीं किया गया, तो यह बकाया कैरी फार्वर्ड होता और इस पर भी ब्‍याज लगता है. यह 3 फीसदी मंथली से लेकर 30-36 फीसदी सालाना तक हो सकता है. ऐसे में अगर आपने समय पर बिल नहीं चुकाया तो आपको भारी-भरकम ब्‍याज चुकाने के लिए तैयार रहना होगा. 

2/5

जरूरत से ज्यादा खर्च

क्रेडिट कार्ड एक तरह से उधार यानी कर्ज को बढ़ावा देता है. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप तुरंत शॉपिंग कर सकते हैं. इस बात की टेंशन नहीं रहती है कि आपकी जेब में पैसे हैं या नहीं. इस चक्‍कर में अक्‍सर हम जरूरत से ज्‍यादा की शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से कर लेते हैं. जिनका बिल आगे चुकाना मुश्किल हो जाता है. 

3/5

कर्ज में फंस जाएंगे

क्रेडिट कार्ड का समझदारी से इस्‍तेमाल न हो तो आपका कर्ज के जाल में फंसना तय है. क्रेडिट कार्ड में कई सारे ऐसे इंटरेस्ट रेट और चार्ज लगते हैं जिनके बारे में आपको बताया नहीं जाता है. एक बार आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उसके बाद आपको इस चार्जेस के बार में पता चलता है. जिसे चुकाने के लिए आप कर्जे में फंस जाते हैं. 

4/5

कई छुपी हुई टर्म कंडीशन

आम तौर पर क्रेडिट कार्ड लेते समय कोई भी इसके टर्म एंड कंडीशन को नहीं पड़ता है. अगर आप क्रेडिट कार्ड लेते समय ध्यान से लिखे गए टर्म्स और कंडीशन पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि कितनी ऐसी चीजें हैं, जिसके बारे में आपको बताया नहीं गया है. जैसे आपको ये पता चलेगा कि बैंक आपको हफ्ते का नोटिस पकड़ाकर कभी भी इंटरेस्ट चार्ज बढ़ा या घटा सकता है. 

5/5

खराब हो सकता है सिबिल स्कोर

क्रेडिट कार्ड के खर्चे अगर दायरे में नहीं रहे और आप रिपेमेंट करने से चूक गए तो आपको भारी पेनल्‍टी के अलावा कई अन्‍य नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं. क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर बहुत ज्यादा होता है, जिसके चलते समय पर कई पर चुकाना मुश्किल हो जाता है. इससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है. इससे अन्‍य दूसरे जरूरी लोन लेने में दिक्‍कत आ सकती है.