• होम
  • तस्वीरें
  • Credit Card बिल देरी से चुकाते हैं तो संभल जाइए, बिगड़ जाएगा क्रेडिट स्कोर आगे होगी परेशानी

Credit Card बिल देरी से चुकाते हैं तो संभल जाइए, बिगड़ जाएगा क्रेडिट स्कोर आगे होगी परेशानी

अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं तो इसको एक अनुशासन में इस्तेमाल करने की आदत डालनी चाहिए. क्रेडिट कार्ड का बिल अगर आप समय पर अब तक नहीं चुकाते आए हैं तो संभल जाइए. लेट पेमेंट से आपको ब्याज और पेनाल्टी के रूप में ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं. इसके अलावा, वित्तीय जानकारों का कहना है कि इससे एक तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है और दूसरे भविष्य में आपको लोन लेने में भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.
Updated on: April 04, 2020, 06.52 PM IST
1/5

क्रेडिट स्कोर खराब होने से बचने का एक मौका

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के पेमेंट में थोड़ा लेट होते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ज्यादातर बैंक 30 दिन तक के लेट पेमेंट की रिपोर्ट सिबिल (Cibil) को नहीं देते हैं. यानी एक महीने तक लेट होने पर आपको ब्याज और पेनाल्टी तो देना होगा, लेकिन इससे क्रेडिट स्कोर खराब नहीं होगा. लेकिन इससे अधिक देरी होने पर क्रेडिट स्कोर निगेटिव हो सकता है

2/5

30 दिन से अधिक देरी पर

अगर आप 30 से 60 दिन की देरी से पेमेंट करते हैं, तो इसकी रिपोर्ट सिबिल को भेजी तो जाती है, लेकिन जैसे ही आप पेमेंट कर देते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर ठीक कर दिया जाता है. लेकिन अगर आप अक्सर पेमेंट में लेट हो जाते हैं, तो फिर आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक असर निश्चित रूप से होगा.

3/5

90 दिन से अधिक लेट होने पर

पेमेंट में 90 दिन से अधिक लेट होने पर आपका क्रेडिट स्कोर सात साल तक के लिए प्रभावित हो सकता है. आपको 'repeat offender' मानकर हायर रिस्क कटैगरी में डाल दिया जाएगा.

4/5

120 दिन से अधिक डिफॉल्ट पर

अगर आप 120 दिन से अधिक समय का डिफॉल्ट करते हैं तो आपके लोन को 'charged off' मान लिया जाता है और थर्ड पार्टी कलेक्शन एजेंसी को वसूली के लिए बेच दिया जाता है. इसकी जानकारी सिबिल को भी दी जाती है और आपका क्रेडिट स्कोर और घट जाता है.  

5/5

डिफॉल्ट से बचने के तरीके

पहला तरीका है कि खर्च पर कंट्रोल करें और अपनी मासिक आय के अनुपात में ही खर्च करें. दूसरा, यदि किसी महीने आपने ज्यादा खर्च कर दिया है और पूरे क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं, तो मिनिमम भुगतान जरूर कर दें. इससे ब्याज सिर्फ बकाया राशि पर ही देना होगा, लेकिन आपको डिफॉल्ट नहीं माना जाएगा. इसके अलावा आपके पास जैसे ही पैसा आए, जितना भी आए, उसे क्रेडिट कार्ड अकाउंट में डाल दें, महीने के अंत का इंतजार न करें. (फोटो - रॉयटर्स)