• होम
  • तस्वीरें
  • 1 मई को क्‍या-क्‍या बदलेगा और अगर इस बैंक के कस्‍टमर हैं तो जरूर जान लें

1 मई को क्‍या-क्‍या बदलेगा और अगर इस बैंक के कस्‍टमर हैं तो जरूर जान लें

दो दिन बाद अप्रैल महीना खत्‍म हो जाएगा और 1 मई से नए नियम लागू हो जाएंगे. इनमें एक प्राइवेट बैंक अपनी सर्विस महंगी करने जा रहा है तो तेल कंपनियां LPG Cylinder के दाम पर भी विचार करेंगी. यह कम होंगी या बढ़ेंगी अभी यह तो नहीं कन्‍फर्म है लेकिन तेल कीमतों की समीक्षा तय है. इसके अलावा देश में सबसे बड़ा Corona Vaccination प्रोग्राम शुरू होने जा रहा है. इसमें 18 साल से ऊपर के लोगों को Vaccine लगाने का मौका दिया जाएगा.
Updated on: April 28, 2021, 03.22 PM IST
1/5

Axis bank कस्‍टमर पर आफत

Axis Bank Charges: अगर आपका Axis Bank में सैलरी या सेविंग्स अकाउंट है तो आपके लिए बुरी खबर है. Axis Bank ने 1 मई से अपनी कई सेवाओं को महंगा करने का ऐलान कर दिया है. इसमें ATM से कैश निकालने पर लगने वाले चार्ज से लेकर मिनिमम बैलेंस चार्ज तक बढ़ा दिए हैं.   

2/5

1 मई से सबको टीका

कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के बीच 1 मई से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने वाला है. इस तीसरे चरण में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, लेकिन तीसरा चरण भारत मे पिछले दो चरण से भिन्न है. ये भिन्नता सिर्फ वैक्सीन के मूल्य में ही नहीं, बल्कि सरकार के कई गाइडलाइंस में भी हैं.

3/5

Aarogya Sanjeevani Policy में ज्‍यादा कवरेज

आरोग्य संजीवनी पॉलिसी (Aarogya Sanjeevani Policy) का भी इंश्योरेंस रेगलुटेर ने दायरा बढ़ाया है. अब सभी कंपनियों को 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का MANDATORY INSURANCE POLICY के प्रोडक्ट ग्राहकों को ऑफर करने होंगे. बीते साल 1 अप्रैल से शुरू होने वाली आरोग्य संजीवनी स्टैंडर्ड पॉलिसी का ज्‍यादा से ज्‍यादा कवरेज सीमा 5 लाख रुपए तक ही था और जुलाई में IRDAI ने लिमिट बढ़ाने की एच्छिक छूट दी थी लेकिन सभी कंपनियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. अब उन्‍हें 1 मई तक ऐसी पॉलिसी लॉन्‍च करने को कहा गया है.  

4/5

LPG के रेट

तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर के दाम को तय करती हैं. ऐसे में 1 मई से सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है.

5/5

मई में बैंक बंदी

मई में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे. 1 मई को को महाराष्ट्र दिन/मई डे है. इस दिन मजदूर दिवस मनाया जाता है. इस दिन कुछ राज्यों के बैंक बंद रहेंगे. वहीं 2 मई को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. RBI की बेवसाइट के मुताबिक, मई में कुल 5 दिन बैंक बंद (Bank Holidays List May 2021) रहेंगे. हालांकि, आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट में कुछ ऐसी छुट्टियां होती हैं जो स्थानीय राज्य स्तर पर ही प्रभावी होती हैं. बता दें कि सभी राज्‍यों में 5 दिन छुट्टी नहीं रहेगी क्‍योंकि कुछ त्‍योहार या उत्‍सव पूरे देश में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं.