• होम
  • तस्वीरें
  • लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्यों खरीदना चाहिए आपको? जानें इसके फायदे

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्यों खरीदना चाहिए आपको? जानें इसके फायदे

जीवन में इंश्योरेंस का काफी महत्व है. खासकर लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) की एक अलग वैल्यू है. किसी भी इमरजेंसी जैसे मृत्यु, विकलांगता, एक्सीडेंट के अलावा रिटायरमेंट में लाइफ इंश्योरेंस आपके लिए फाइनेंशियल कवच के तौर पर काम आता है. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI का कहना है कि वैसे तो इंसान के जीवन की कोई कीमत नहीं हो सकती, लेकिन लाइफ इंश्योरेंस भविष्य में आर्थिक परेशानी में मददगार जरूर है. जानकारों का कहना है आपके पास लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी जरूर होनी चाहिए.
Updated on: August 15, 2020, 03.49 PM IST
1/5

सुरक्षा देता है लाइफ इंश्योरेंस

लाइफ इंश्योरेंस के जरिये सेविंग बचतकर्ता की मृत्यु के बाद फैमिली के सामने आए फाइनेंशियल रिस्क के मामले में पूरी सुरक्षा की गारंटी है. इसके अलावा, मृत्यु की स्थिति में, लाइफ इंश्योरेंस एश्योर्ड मनी के फुल पेमेंट का आश्वासन देता है (बोनस के साथ जहां भी लागू हो). (रॉयटर्स)

2/5

बच्चों के एजुकेशन और दूसरी जरूरत पूरी होती हैं

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी जरूरत पड़ने पर आपके बच्चों की पढ़ाई के लिए होने वाले खर्च और दूसरी जरूरतों को पूरी करने में मददगार होती है. इसके अलावा फ्यूचर सेविंग प्लान में भी यह काम आता है. (रॉयटर्स)

3/5

टैक्स छूट का भी मिलता है फायदा

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी रहने से इनकम टैक्स और वेल्थ टैक्स में छूट भी मिलती है. यह छूट लाइफ इंश्योरेंस में इनकम टैक्स रेट के हिसाब से चुकाए गए प्रीमियम पर निर्भर करती है. (IANS)  

4/5

कितना हो लाइफ इंश्योरेंस

IRDA के मुताबिक, लाइफ इंश्योरेंस अमाउंट कवरेज आपके ऊपर निर्भर रहने वालों की संख्या, बच्चों के एजुकेशन संबंधी जरूरत, निवेश की जरूरत और आपकी समर्थता पर निर्भर करता है. (IANS)

5/5

लिक्विडिटी कराता है उपलब्ध

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर आप लोन की सुविधा ले सकते हैं, ताकि इमरजेंसी में आप अपनी जरूरत को पूरी कर सकें. (रॉयटर्स)