• होम
  • तस्वीरें
  • Health Insurance पॉलिसी खरीदने से पहले समझ लें यह जरूरी बात, परेशानी से बच जाएंगे

Health Insurance पॉलिसी खरीदने से पहले समझ लें यह जरूरी बात, परेशानी से बच जाएंगे

हेल्थ इंश्योरेंस आज के समय में एक बेहद ही जरूरी चीज है. महंगे मेडिकल खर्च को देखते हुए एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का होना काफी अहम है. अगर आप भी पॉलिसी खरीदने जा रहे हैं तो इससे पहले आपको कुछ खास बातों को जरूर समझ लेनी चाहिए. इससे आगे आपको परेशानी नहीं होगी. बाजार में कई इंश्योरेंस कंपनियां हेल्थ इंश्योरेंस के प्लान के साथ मौजूद हैं.
Updated on: June 05, 2020, 05.26 PM IST
1/5

बेनिफिट का एनालिसिस जरूर करें

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में बेनिफिट बेहद अहम फैक्टर है. इसमें यह देखें कि पॉलिसी में रिइम्बर्समेंट या हॉस्पिटल कैश की सुविधा किस तरह की है.  

2/5

किस तरह का लेना है कवर

अगर आप अलग-अलग स्थानों पर रह रहे हैं तो हेल्थ पॉलिसी की आवश्यकता पर जरूर गौर करें. फैमिली फ्लोटर या व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरंस पॉलिसी को समझें.

3/5

रूम रेंट, आईसीयू आदि को समझ लें

पॉलिसी खरीदने से पहले आपको मिलने वाले कवर के तहत अस्पताल में रूम रेंट किस तरह का कवर होगा. आईसीयू के चार्ज किस तरह के होंगे, इन बातों पर अच्छी तरह गौर कर लें. इसके अलावा अगर पहले से कोई बीमारी है तो वैसे में पॉलिसी में क्या कवर या नियम है.

4/5

हॉस्पिटल नेटवर्क और डिजिटल कार्ड

आप जिस कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद रहे हैं, उसका हॉस्पिटल नेटवर्क कैसा है, इस बात को भी जान लें. इससे किसी विशेष मौके पर कैशलेस इलाज कराने में सुविधा होती है. यह भी देखें कि इंश्योरेंस कंपनी डिजिटल इंश्योरेंस कार्ड जारी करती है और उससे सर्विस में दिक्कत तो नहीं आएगी.

5/5

क्लेम का मोड और रिइम्बर्समेंट के लिए डॉक्यूमेंट

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले क्लेम के मोड का समझ लें. साथ ही यह भी देखें कि रिइम्बर्समेंट की स्थिति में किस तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. इसलिए हर तरह से परखने के बाद ही हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के लिए आगे बढ़ें. (फोटो - रॉयटर्स)