FD में होगी बंपर कमाई, यहां मिल रहा 9.50% तक ब्‍याज 

Best FD rates in 2024: ऐसे निवेशक जो मार्केट का रिस्‍क नहीं उठा सकते हैं, उनके लिए Bank FDs तगड़ी कमाई करने का अच्‍छा तरीका है.
Updated on: April 18, 2024, 02.42 PM IST
1/5

Suryoday Small Finance Bank

सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेस बैंक FDs पर रेगुलर कस्‍टमर को 9.1 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 9.25 फीसदी तक ब्‍याज ऑफर कर रहा है. यह ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 5 साल की एफडी पर लागू हैं. 

2/5

Unity small finance bank 

यूनिटी स्‍मॉल फाइनेस बैंक FDs पर रेगुलर कस्‍टमर को 9  फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 9.50 फीसदी तक ब्‍याज ऑफर कर रहा है. यह ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 1001 दिन की एफडी पर लागू  हैं. 

3/5

Shivalik small finance bank

शिवालिक स्‍मॉल फाइनेस बैंक FDs पर रेगुलर कस्‍टमर को 8.75 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 9.25 फीसदी तक ब्‍याज ऑफर कर रहा है. यह ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 12-18 महीने की एफडी पर लागू  हैं. 

4/5

Equitas Small Finance Bank

इक्विटॉस स्‍मॉल फाइनेस बैंक FDs पर रेगुलर कस्‍टमर को 8.50 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 8.77 फीसदी तक ब्‍याज ऑफर कर रहा है. यह ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 444 दिन की एफडी पर लागू  हैं. 

5/5

Utkarsh Small Finance Bank

उत्‍कर्ष स्‍मॉल फाइनेस बैंक FDs पर रेगुलर कस्‍टमर को 8.50 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 9.10 फीसदी तक ब्‍याज ऑफर कर रहा है. यह ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 2 साल से लेकर 3 साल तक की एफडी पर लागू  हैं.  (नोट: FDs पर ब्‍याज दर की जानकारी बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है.)