• होम
  • तस्वीरें
  • Home Loan Offer: इस दशहरा, दिवाली घर लेने का है प्‍लान? जानिए सबसे सस्‍ते होम लोन, EMI की डिटेल 

Home Loan Offer: इस दशहरा, दिवाली घर लेने का है प्‍लान? जानिए सबसे सस्‍ते होम लोन, EMI की डिटेल 

Home Loan Calculator: 20 साल के लिए 30 लाख रुपये के होम लोन पर जानिए EMI कितनी देनी पड़ेगी. 
Updated on: October 04, 2021, 02.39 PM IST
1/6

HSBC Bank 

प्राइवेट सेक्‍टर एचएसबीसी बैंक (HSBC Bank) ने होम लोन पर अपनी ब्याज दर को 0.10 फीसदी घटाकर 6.45 फीसदी कर दिया. यह पेशकश दूसरे बैंक होम लोन के ट्रांसफर के लिए है. यह ब्‍याज दर 31 दिसंबर 2021 तक प्रभावी होगी. यह बैंकिंग सेक्टर में सबसे कम ब्याज दरों में से एक है. बैंक ने इन लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दिया है. नए लोन के लिए HSBC बैंक 6.70 फीसदी सालाना है. 20 साल के लिए 30 लाख के लोन के बैलेंस ट्रांसफर पर आपकी  EMI 22,279 रुपये होगी. वहीं, अगर नया होम लोन लेते हैं तो  EMI 22,722 रुपये होगी. 

2/6

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra bank) नए होम लोन पर सबसे सस्‍ता लोन दे रहा है.  बैंक ने होम लोन की ब्‍याज दरें 6.50 फीसदी से शुरू हैं. होम लोन बैलेंस ट्रांसफर पर भी यही ब्‍याज दरें लागू हैं. 30 लाख तक का लोन 20 साल के लिए ले रहे हैं, तो EMI 22,367 रुपये बनेगी. बैंक ने प्रोसेसिंग फीस में पूरी तरह छूट दी है. 

3/6

यस बैंक

येस बैंक भी 6.70 फीसदी सालाना ब्‍याज पर होम लोन दे रहा है. यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है. इसके अलावा, सैलरीड वुमेन होम बॉयर्स के लिए 6.65 फीसदी (0.05 फीसदी एक्‍स्‍ट्रा छूट) ब्‍याज पर लोन ऑफर कर रहा है. यह ऑफर 90 दिन के लिए है. यस बैंक से 30 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए लेते हैं तो  EMI 22,722 रुपये होगी.

4/6

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 6.7 फीसदी पर होम लोन का ऑफर कर रहा है. हालांकि, यह ब्‍याज दर क्रेडिट लिंक्‍ड है. इसमें लोन अमाउंट की कोई लिमिट नहीं है. बेहतर क्रेडिट स्‍कोर वाले कस्‍टमर 6.70 फीसदी पर SBI से जितनी जरूरत हो होम लेन ले सकते हैं. SBI से 30 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए लेते हैं, तो  EMI 22,722 रुपये होगी. फेस्टिव ऑफर में बैंक ने प्रोसेसिंग फीस शून्‍य कर दी है.   

5/6

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पंजाब नेशनल बैंक  (PNB) फेस्टिव सीजन को देखते हुए  त्योहारी सीजन में शानदार ऑफर पेश किया है. बैंक ने एलान किया है कि अब होम लोन पर 6.60 फीसदी ब्याज ली जाएगी. वहीं इसके लिए कोई भी उपरी सीमा नहीं होगी. साथ ही इसे आवेदक के क्रेडिट स्कोर के साथ लिंक किया जाएगा. यह नए होम लोन और बैलेंस ट्रांसफर दोनों पर लागू होगी. फेस्टिव ऑफर पर बैंक प्रोसेसिंग फीस नहीं ले रहा है.  PNB से 30 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए लेते हैं, तो  EMI 22,544 रुपये होगी. 

6/6

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) फेस्टिव सीजन के दौरान 6.75 फीसदी पर होम लोन ऑफर कर रहा है. फेस्टिव सीजन के दौरान प्रोसेसिंग फीस शून्‍य है. BoB से 30 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए लेते हैं, तो  EMI 22,811 रुपये होगी.