• होम
  • तस्वीरें
  • Home loan: सैलरीड को 6.66% पर मिल जाएगा 50 लाख तक लोन, देखिए अपनी बेस्‍ट डील 

Home loan: सैलरीड को 6.66% पर मिल जाएगा 50 लाख तक लोन, देखिए अपनी बेस्‍ट डील 

Best home loan: कई बैंकों में होम लोन की ब्‍याज दरें 7 फीसदी से कम हैं.
Updated on: September 08, 2021, 03.44 PM IST
1/6

Home Loan: 6.66% पर मिलेगा होम लोन 

एलआईसी हाउसिंग लिमिटेड (LICHFL) के साथ स्‍ट्रैटजिक पार्टन‍रशिप में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के कस्‍टमर्स को होम लोन मिल सकेगा. इसमें होम लोन प्रोडक्‍ट्स  LICHFL उपलब्‍ध कराएगा, जबकि लोन सोर्स IPPB होगा. इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक के मुताबिक, सैलरीड क्‍लास को 50 लाख रुपये तक का होम लोन 6.66 फीसदी पर उपलब्‍ध होगा. 

2/6

IPPB के 4.5 करोड़ कस्‍टमर्स को फायदा 

इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक के 4.5 करोड़ कस्टमर को इस डील से फायदा होगा. देशभर में IPPB के 650 ब्रांच और 1.36 लाख बैंकिंग एक्‍सेस प्वाइंट्स हैं, जहां कस्‍टमर्स LIC हाउसिंग फाइनेंस के हाउसिंग लोन प्रोडक्‍ट्स एक्‍सेस कर सकेंगे. IPPB इंश्‍योरेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में पहले से ही जनरल और लाइफ इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट्स उपलब्‍ध करा रहा है.  

3/6

2 लाख से ज्‍यादा पोस्‍टल कर्मचारी बेचेंगे होम लोन प्रोडक्‍ट 

इंडिया पोस्ट के नेटवर्क में 2 लाख से ज्यादा पोस्‍टल कर्मचारी (पोस्टमैन और ग्रामीण डाकसेवक) हैं. इन लोगों के पास अब माइक्रो एटीएम, बायोमिट्रिक डिवाइस जैसी सुविधा उपलब्ध हैं, जोकि डोरस्‍टेप बैंकिंग सर्विसेज उपलब्‍ध कराते हैं. LICHFL से करार के बाद इंडिया पोस्ट के कर्मचारी कस्‍टमर्स को हाउसिंग लोन भी ऑफर कर सकेंगे. 

4/6

कोटक बैंक में 6.65 फीसदी से होम लोन शुरू 

प्राइवेट सेक्‍टर का कोटक महिंद्रा बैंक के होम लोन की ब्‍याज दरें 6.65 फीसदी से लेकर 7.20 फीसदी के बीच हैं. वहीं, अगर आप लोन दूसरे बैंक से ट्रांसफर कराते हैं तो आपको और राहत मिल सकती है. इसके लिए शुरुआती ब्‍याज दर 6.60 फीसदी है. सैलरीड और सेल्‍फ इम्‍प्‍लॉयड के लिए ब्‍याज दरें अलग-अलग हैं. 

5/6

SBI, BoB का भी चेक कर लें रेट 

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की होम लोन पर ब्याज दर 6.70 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी सालाना तक हैं.  वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के होम लोन पर ब्याज दर 6.75 फीसदी से लेकर 8.25 फीसदी सालाना के बीच हैं. यह ब्‍याज दरें लोन अमाउंट, इनकम, अप्‍लीकेंट की क्रेडिट हिस्‍ट्री समेत कई फैक्‍टर पर निर्भर करेगा.   

6/6

ICICI, PNB और यूनियन बैंक में क्‍या है ऑफर 

ICICI बैंक से अगर आप होम लोन लेने जा रहे हैं तो यहां ब्‍याज दरें 6.75 फीसदी से 7.55 फीसदी के बीच है. वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) में होम लोन की शुरुआती ब्‍याज दर 6.80 फीसदी सालाना है. होम लोन की मैक्सिमम ब्‍याज दर 7.65 फीसदी तक है. जबकि, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की होम लोन पर ब्याज दर 6.80 फीसदी से लेकर 8 फीसदी सालाना तक हैं. पीएनबी ने अलग-अलग हाउंसिल लोन स्‍कीम की शुरुआती ब्‍याज दरें अलग-अलग हैं.