• होम
  • तस्वीरें
  • SBI vs PNB vs HDFC vs ICICI bank: 2 साल की करनी है FD, कहां मिलेगा ज्यादा फायदा

SBI vs PNB vs HDFC vs ICICI bank: 2 साल की करनी है FD, कहां मिलेगा ज्यादा फायदा

Best Fds rates for 2 years: अगर आप अगले दो साल के लिए सुरक्षित और फिक्‍स रिटर्न का ऑप्‍शन तलाश रहे हैं, तो बैंक एफडी (Bank FDs) एक बेहतर रास्‍ता हो सकता है.
Updated on: June 25, 2021, 03.48 PM IST
1/4

SBI (2 years FD rates)

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) अपनी दो साल की एफडी पर 5.10 फीसदी सालाना ब्‍याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए ब्‍याज दर आधा फीसदी ज्‍यादा यानी 5.60 फीसदी है. बैंक की यह ब्‍याज दरें 8 जनवरी से 2021 से लागू हैं. ये दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा के लिए हैं. 

2/4

PNB (2 years FD rates)

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में दो साल की एफडी कराने पर ग्राहकों को 5.10  फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. बैंक सीनियर सिटीजन को 5.60 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है. 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर यह ब्‍याज दरें 1 मई 2021 से लागू हैं. 

3/4

HDFC Bank (2 years FD rates)

प्राइवेट सेक्‍टर का एचडीएफसी बैंक 2 साल की एफडी पर 4.90 फीसदी सालाना ब्‍याज दे रहा है. स‍ीनियर सिटीजन के लिए ब्‍याज दर 5.40 फीसदी है. यह ब्‍याज दरें 2 करोड़ से कम की जमा के लिए है. 21 मई 2021 से यह दरें लागू हैं. 

4/4

ICICI bank (2 years FD rates)

प्राइवेट सेक्‍टर का आईसीआईसीआई बैंक 2 साल की एफडी पर 5 फीसदी सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह रेट 5.50 फीसदी है. यहां भी 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर यह ब्‍याज मिलेगा. बैंक की ये दरें अक्‍टूबर 2020 से लागू हैं.