• होम
  • तस्वीरें
  • मंथली इनकम कराने वाले बेस्ट 4 विकल्प, पैसे लगाएं हर महीने खाते में आएगी रकम

मंथली इनकम कराने वाले बेस्ट 4 विकल्प, पैसे लगाएं हर महीने खाते में आएगी रकम

बाजार में ऐसे कई विकल्प हैं, जहां एक बार पैसे लगा​कर रेगुलर इनकम की जा सकती है. फाइनेंशियल इमरजेंसी की स्थिति ये विकल्प बेहद काम आ सकते हैं. वहीं रिटायरमेंट में भी ये विकल्प बड़ा सहारा बन सकते हैं.
Updated on: July 10, 2021, 08.23 AM IST
1/4

Post Office MIS

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के तहत सिंगल अ​काउंट के जरिए अधिकतम 4.5 लाख और ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. इस पर 6​.6​ फीसदी सालाना ब्याज है. सालाना ब्याज को 12 हिस्सों में बांटकर हर महीने खाते में ट्रांसफर किया जाता है.  

2/4

SBI Annuity Deposit Scheme

SBI एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में हर महीने प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ब्याज मिलता है. इस स्‍कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए डिपॉजिट किया जा सकता है. मिनिमम एन्यूटी 1000 रुपये रुपये मंथली है. इसमें टर्म डिपॉजिट जैसा ब्‍याज मिलता है. (representative image)  

3/4

सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP)

SWP में निवेशक एक तय राशि म्यूचुअल फंड स्कीम में अपने निवेश से निकाल सकते हैं. यह रेगुलर इनकम का अच्छा विकल्प है. मंथली के अलावा यह पैसा रोजाना, वीकली, क्वार्टली, 6 महीने पर या सालाना आधार पर निकाला जा सकता है. (reuters)  

4/4

डिविडेंड ऑप्शन

मंथली इनकम की जरूरत है तो उन्हें डिविडेंड ऑप्शन भी बेहतर विकल्प है. ये स्कीम एफडी से बेहतर रिटर्न दे सकती हैं. यहां एक कॉर्पस बनाकर हर महीने इनकम क जा सकती है. (reuters)