• होम
  • तस्वीरें
  • आपकी ये 4 आदतें आपको बना देंगी 'कंगाल', एक झटके में अकाउंट खाली कर देंगे साइबर हैकर्स

आपकी ये 4 आदतें आपको बना देंगी 'कंगाल', एक झटके में अकाउंट खाली कर देंगे साइबर हैकर्स

मोबाइल बैंकिंग ने हमारे लिए बैंकिंग को कितना आसान बना दिया है. सबकुछ हमारी अंगुलियों पर है. ऑनलाइन पेमेंट करना हो, या कहीं इन्वेस्टमेंट करना हो, हम अपने मोबाइल फोन से ही सारी चीजें कर पा रहे हैं. लेकिन इससे साइबर सिक्योरिटी को खतरा भी उतना ही बढ़ा है. अगर आप अपने फोन में अपने बैंकिंग ऐप्स रखते हैं, या फिर आपका फोन ही 'आपका बैंक' है तो कुछ आदतें होंगी, जो आपमें भी हो सकती हैं और ये आपकी फाइनेंशियल सेहत के लिए बिल्कुल ठीक नहीं हैं. ये आदतें आपको तुरंत बदल लेनी चाहिए.
Updated on: April 09, 2024, 01.03 PM IST
1/4

1. बैंकिंग ऐप्स बंद करने का तरीका

अकसर हम मोबाइल में बैंकिंग ऐप्स को लॉगआउट किए बिना बंद कर देते हैं, या Force Closing कर देते हैं. हमारा मानना होता है कि अगर हम ऐप को बंद कर दें तो इससे ऐप खुद ही हमें लॉग आउट कर देगा, लेकिन ऐसा हर ऐप के साथ नहीं होता. आपका बैंकिंग ऐप या दूसरे डिजिटल पेमेंट ऐप्स बंद किए जाने के बाद भी थोड़ी देर के लिए लॉग्ड इन रह सकते हैं और इस बीच में आपका फोन अगर खोया या डेटा गलत हाथों में पड़ा तो आपको नुकसान हो सकता है.

2/4

2. बैंकिंग ऐप में लॉगइन

अगर आप पब्लिक WiFi का इस्तेमाल करके बैंकिंग ऐप में लॉगइन करते हैं, तो ये आपके लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. अगर आपको मजबूरी में कहीं बाहर से पब्लिक वाईफाई यूज करना भी पड़ रहा है तो अपने बैंकिंग ऐप्स वगैरह में लॉगइन न करें. या फिर VPN का इस्तेमाल करें. अकसर हैकर्स पब्लिक वाईफाई के जरिए यूजर्स के फोन में घुसकर उनपर साइबर हमला करते हैं. 

3/4

3. फोन शेयर करना

अगर आपको अपना फोन किसी को किसी काम से देना है तो कोशिश करें कि अपने बैंकिंग ऐप्स अनइंस्टाल कर दें. जैसेकि अगर आपको अपना फोन बनवाने के लिए देना है तो अपने फोन से सारे जरूरी ऐप्स अनइंस्टॉल कर दें.

4/4

4. PIN और पासवर्ड का इस्तेमाल

फोन के लॉकस्क्रीन या फिर बैंकिंग ऐप्स के लॉगइन, या फिर एटीएम पिन, इन सभी के पिन या पासवर्ड सेम रखने की जो आदत वो उससे कहीं ज्यादा कॉमन है, जितनी हम सोचते हैं. इससे हैकर्स को आपके फोन और फिर आपके ऐप्स में घुसने में आसानी हो जाती है.