• होम
  • तस्वीरें
  • बैंक ऑफ बड़ौदा का बड़ा ऑफर, ग्राहकों को लौटाएगा मार्च महीने में काटी गई EMI किस्‍त

बैंक ऑफ बड़ौदा का बड़ा ऑफर, ग्राहकों को लौटाएगा मार्च महीने में काटी गई EMI किस्‍त

बैंक ग्राहकों के लिए एक और अच्‍छी खबर है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने कहा कि वह रिटेल लोन ग्राहकों को उनकी मार्च महीने में काटी गई किस्त (EMI) वापस करने की पेशकश कर रहा है ताकि ग्राहक कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण उत्पन्न संकट की स्थिति में अपनी नकदी जरूरतों को पूरा कर सकें.
Written By: zeebiz
Updated on: April 02, 2020, 11.51 AM IST
1/5

कार लोन

बैंक ने यह विकल्प केवल Home और Car लोन लिए ग्राहकों को दिया है. रिजर्व बैंक द्वारा सभी प्रकार के कर्ज (Term लोन) पर 1 मार्च 2020 से 31 मई 2020 के दौरान ली जाने वाली EMI पर 3 माह की रोक लगाने का ऐलान किया गया है.

2/5

कोरोना वायरस महामारी

केंद्रीय बैंक ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होने और लोगों पर कर्ज वापसी बोझ को हल्का करने के लिये यह ऐलान किया है.

3/5

मार्च की EMI

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव चड्ढ़ा ने कहा कि कुछ मामलों में EMI आरबीआई की घोषणा से पहले ही काटी जा चुकी थी. जबकि इसके लागू होने की अवधि एक मार्च 2020 से है.

4/5

होम लोन

उन्होंने कहा कि उन मामलों में हम अपने कर्जदारों (मकान और वाहन कर्ज लेने वाले) को यह विकल्प दे रहे हैं. वे हमसे इस बारे में बता सकते हैं और हम मासिक किस्त के रूप में काटी गयी उनकी रकम लौटा दें....क्योंकि हमारा मानना है कि ये विशेष परिस्थितियां हैं और हो सकता है कर्जदार इस समय पैसा अपने पास रखना चाहे.

5/5

पूरी किस्‍त वापस होगी

बैंक पूरी EMI (मूल और ब्याज) लौटाने की पेशकश करता है. बैंक उनसे तीन महीने की मोहलत अवधि के दौरान कर्ज की किस्त के भुगतान के लिए नहीं कहेगा. जिन कर्जदारों के मामले में किस्त काटे जाने के पहले से निर्देश हैं, बैंक उनसे संपर्क कर पूछ रहा है कि क्या वे पहले से जारी EMI काटने के निर्देश को निलंबित करना चाहेंगे.