• होम
  • तस्वीरें
  • बेटी के जन्म से ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक का खर्च उठाएगी सरकार, ऐसे करें आवेदन

बेटी के जन्म से ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक का खर्च उठाएगी सरकार, ऐसे करें आवेदन

Balika Samriddhi Yojana: सरकार की तरफ से बेटियों को शिक्षित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. आज आपको बालिका समृद्धि योजना के बारे में डीटेल से बताएंगे.
Updated on: April 09, 2024, 03.58 PM IST
1/8

आत्मनिर्भर बनेंगी बेटियां

सरकार की तरफ से चलाए इस योजना का लक्ष्य हर वर्ग की लड़कियों को शिक्षित करना है. शिक्षित होने के बाद ही लड़कियां आत्मनिर्भर बन पाएंगी.  

2/8

क्या है बालिका समृद्धि योजना?

बालिका समृद्धि योजना सरकार की तरफ से लड़कियों को शिक्षित करने के लिए एक योजना है. इसकी शुरुआत 1993 में की गई थी.  

3/8

सुरक्षित होगा बेटियों का भविष्य

इस योजना का फायदा गरीबी रेखा से नीचे आने वाले यानी बीपीएल (BPL) परिवार में जन्मी लड़कियों को मिलता है. इस योजना के जरिए सरकार उनकी आर्थिक मदद करती है. ताकि बेटियों का भविष्य सुरक्षित हो सके.  

4/8

जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्च उठाएगी सरकार

बालिका समृद्धि योजना  के जरिए लड़कियों के माता-पिता को बेटियों को पढ़ाने में आसानी होती है. इस योजना के जरिए बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई का सारा खर्च सरकार उठाती है.  

5/8

इस योजना में मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत बेटी होने पर मां को बेटी के जन्म के बाद 500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इसके बाद हर साल उसकी पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है.  जिसमें क्लास I-III तक हर छात्रा को प्रत्येक कक्षा के लिए 300 रुपये प्रति वर्ष, कक्षा 5-10 छात्रवृत्ति राशि: रु. 600, रु. 700, रु. 800, और रु. 1000 प्रति वर्ष दिए जाते हैं.  

6/8

कैसे कर सकते हैं आवेदन

बालिका समृद्धि योजना के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या  स्वास्थ्य सेवा केंद्रों से जाकर फॉर्म लेना होगा.  

7/8

इस योजना का कौन उठा सकता है लाभ

इस योजना के लिए सिर्फ भारत का स्थाई निवासी ही अप्लाई कर सकता है. इस योजना के लिए सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाला परिवार ही आवेदन कर सकता है. इस योजना का लाभ सिर्फ 15 अगस्त 1997 को या फिर उसके बाद जन्म लेने वाली बच्ची को मिलेगा. इस योजना का फायदा सिर्फ 1 परिवार में दो बच्चियों को मिलेगा.  

8/8

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत

आधार कार्ड राशन कार्ड जन्म प्रमाण पत्र माता-पिता का पहचान पत्र आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र बैंक पासबुक डीटेल पासपोर्ट साइज फोटो