• होम
  • तस्वीरें
  • APY: अटल पेंशन योजना में 10 हजार मिलेगी मंथली पेंशन, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

APY: अटल पेंशन योजना में 10 हजार मिलेगी मंथली पेंशन, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

अटल पेंशन योजना कम आय वर्ग के लिए मोदी सरकार की पॉपुलर पेंशन स्कीम है, जो तय आय की गारंटी देता है. आपको यह जानकारी भी होनी चाहिए कि एक ही परिवार के एक से ज्यादा लोग अटल पेंशन योजना के तहत लाभ ले सकते हैं.
Updated on: July 20, 2021, 04.17 PM IST
1/5

किस उम्र के लोगों को मिलेगा लाभ

अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए कोई भी अगर आपकी उम्र 18 साल हो गई है तो जुड़ सकता है. वहीं, उसकी अधिकतम उम्र 39 साल होनी चाहिए. (PTI)

2/5

कितनी मिलती है पेंशन

अटल पेंशन योजना में सब्सक्राइबर अलग अलग पेंशन राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें मंथली 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और 5000 रुपये तक गारंटेड पेंशन मिलती है. (representative image)  

3/5

कितना करना होगा निवेश

अलग अलग उम्र के सब्सक्राइबर्स को अलग अलग मंथली निवेश करना होता है. 18 साल में जुड़ने पर 5000 पेंशन के लिए 210 रुपये मंथली, 25 साल में जुड़ने पर 376 रुपये मंथली, 30 साल में जुड़ने पर 577 रुपये मंथली अंशदान करना होगा. (file photo)  

4/5

किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत

इस योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी है. साथ ही आपका आधार कार्ड नंबर भी आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. इसके अलावा एड्रेस प्रूफ और मोबाइल नंबर देना होता है. (reuters)  

5/5

टैक्स छूट का लाभ 

अटल पेंशन योजना के तहत निवेश पर आईटी की सेक्सन 80CCD के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. कई बैंकों में अकाउंट खोलने की सुविधा है. (file photo)