• होम
  • तस्वीरें
  • मोदी सरकार के इस पेंशन प्‍लान ने गाड़े झंडे, 1 साल में 32% तक आई ग्रोथ

मोदी सरकार के इस पेंशन प्‍लान ने गाड़े झंडे, 1 साल में 32% तक आई ग्रोथ

सरकरी पेंशन योजना APY (Atal Pension Yojana) ने इस साल जनवरी और फरवरी में झंडे गाड़ दिए हैं. इन पेंशन स्‍कीमों के अंशधारकों की कुल संख्या इस साल जनवरी के अंत में करीब 22 प्रतिशत बढ़कर 4.05 करोड़ पहुंच गई. पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के आंकड़े के मुताबिक एक साल पहले इसी दौरान दोनों योजनाओं से जुड़े अंशधारकों की संख्या 3.33 करोड़ थी. वहीं फरवरी 2021 तक इसमें 272.69 करोड़, मतलब दो करोड़ 72 लाख 69 हजार लोगों ने अटल पेंशन योजना में खाता खुलवा लिया था. बीते साल फरवरी के अंतिम दिन इस योजना के खाताधारकों की संख्या 207.41 लाख थी. यानि एक साल में ही इसमें 31.48 फीसदी की तेज बढ़ोतरी देखी गई.
Updated on: March 18, 2021, 12.55 PM IST
1/5

PFRDA ने जारी किए आंकड़े

पेंशन क्षेत्र के नियामक पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथारिटी (PFRDA) से मिली सूचना के मुताबिक यह उल्लेखनीय है पिछले साल मार्च में ही कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा था. उसके बाद से ही अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. इसके बावजूद अटल पेंशन येाजना में खाता खुलवाने वालों की संख्या में तेज बढ़ोतरी हुई है.

2/5

NPS खाते में भी बढ़ोतरी

जनवरी में NPS के तहत सभी नागरिक श्रेणी में अंशधारकों की संख्या 31.72 प्रतिशत बढ़कर 14.95 लाख जबकि कॉरपोरेट क्षेत्र में 17.71 प्रतिशत बढ़कर 10.90 लाख पहुंच गई. PFRDA ने कहा कि NPS Lite के तहत एक अप्रैल, 2015 से रजिस्‍ट्रेशन नहीं हो रहा है. इसके अंतर्गत अंशधारकों की संख्या जनवरी 2021 के अंत में 43.07 लाख रही. एनपीएस लाइट उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. PFRDA के मुताबिक 31 जनवरी, 2021 तक कुल पेंशन प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 5,56,410 करोड़ रुपये रही जो सालाना आधर पर 35.94 प्रतिशत बढ़ोतरी को बताता है.

3/5

अटल पेंशन योजना के फायदे

मोदी सरकार ने 2015 में APY शुरू थी. इसे असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए बनाया गया था. 40 साल तक की उम्र में इसका खाता खोला जा सकता है. APY खाते में आप जो भी रकम जमा करेंगे उस पर आपको इनकम टैक्‍स छूट मिलेगी. इस‍के लिए खाते में जमा रकम की रसीद दिखानी होगी. ATAL Pension Yojana खासकर असंगठित क्षेत्र के Workers के लिए है. इस योजना को काफी अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है.

4/5

मोदी सरकार की योजना है APY

इस पेंशन योजना के तहत 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र तक के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं. इसमें अंशदान करने वालों को 60 साल की उम्र के बाद Fix पेंशन रकम या अंशधारक की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को उतनी ही गारंटीड पेंशन मिलती है.

5/5

पेंशन फंड Nominee को वापस करने की भी व्यवस्था

इसके अलावा अंशधारक के 60 साल का होने तक कुल जमा पेंशन फंड Nominee को वापस करने की भी व्यवस्था है. APY के दो फायदे हैं, पहला पेंशन और दूसरा इनकम टैक्‍स में छूट. यह स्कीम 60 साल की उम्र से लोगों को 1000 से 5000 रुपये तक की मिनिमम गारंटीड मंथली पेंशन देती है.