• होम
  • तस्वीरें
  • Akshaya Tritiya 2022: कितना खरा है आपका सोना, इन आसान उपायों से मिनटों में होगी पहचान

Akshaya Tritiya 2022: कितना खरा है आपका सोना, इन आसान उपायों से मिनटों में होगी पहचान

Akshaya Tritiya 2022: सोने की शुद्धता को पहचानने का सबसे आसान तरीका हॉलमार्किंग का ध्यान रखना है. सोने के आभूषण खरीदते समय हमेशा BIS का हॉलमार्क को देखें. हालांकि इस बात का ध्यान भी रखना जरूरी है कि सोने की यह हॉलमार्किंग कितनी असली है.
Updated on: May 02, 2022, 03.25 PM IST
1/6

हॉलमार्क का रखें ध्यान

सोने की शुद्धता को पहचानने का सबसे आसान तरीका हॉलमार्किंग का ध्यान रखना है. सोने के आभूषण खरीदते समय हमेशा BIS का हॉलमार्क को देखें. हालांकि इस बात का ध्यान भी रखना जरूरी है कि सोने की यह हॉलमार्किंग कितनी असली है. असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है और उस पर हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है.

2/6

इस ऐप का करें इस्तेमाल

सोने की क्वालिटी को सुनिश्चित करने वाले हॉलमार्किंग की जांच के लिए BIS ने BIS Care App नाम नाम का एक ऐप जारी किया है. इसकी मदद से आप आसानी से किसी भी सामान की हॉलमार्किंग या ISI मार्क को जांच सकते हैं. यही नहीं अगर आपको सामान की क्वालिटी को लेकर संदेह है, तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.   

3/6

पानी में डुबोकर देखें

हॉलमार्किंग की जांच के अलावा आप सोने की शुद्धता को जांचने के लिए आप कुछ आसान घरेलू नुस्खों को भी आजमा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने सोने के गहनों को पानी की बाल्टी में डुबोना होगा. अगर गहना डूब जाए तो समझिए सोना असली है, वहीं अगर यह कुछ देर तैरता रहे तो समझिए सोना नकली है. दरअसल,  सोना कितना भी हल्का हो कितनी भी कम मात्रा में हो वह पानी में हमेशा डूब जाएगा.   

4/6

सिरका टेस्ट

आप घर में ही सिरका या विनेगर के जरिए भी सोने की शुद्धता की पहचान कर सकते हैं. सोने की ज्वेलरी पर विनेगर की कुछ बूंदों को डालें. अगर इसके रंग में कोई बदलाव नहीं होता है, तो समझ लीजिए सोना असली है. अगर ज्वेलरी का रंग बदल जाता है, तो समझ लीजिए सोना नकली है.  

5/6

एसिड टेस्ट

सिरका टेस्ट के अलावा आप अपनी ज्वलरी का एसिड टेस्ट भी कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने सोने के आभूषण पर पिन से हल्का खरोंच लगाएं. फिर इसके ऊपर नाइट्रिक एसिड की कुछ बूंद डालें. असली सोने पर इसका कोई असर नहीं होगा, लेकिन नकली सोना तुरंत हरा हो जाएगा.  

6/6

मैग्नेट टेस्ट

आपके सोने की ज्वेलरी में कोई मिलावट तो नहीं, यह जांचने के लिए आप मैग्नेट टेस्ट भी कर सकते हैं. सोना चुंबक पर नहीं चिपकता है. इसलिए एक स्ट्रॉन्ग चुंबक लें और उससे सोने के पास ले जाएं. अगर आपकी ज्वेलरी में जरा भी हरकत होती है, तो इसमें कुछ मिलावट हो सकती है.